दिल्ली

प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर : सुझावों की सराहना करते हैं : सुरजेवाला

Paliwalwani
प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर : सुझावों की सराहना करते हैं : सुरजेवाला
प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर : सुझावों की सराहना करते हैं : सुरजेवाला

नई दिल्ली : कांग्रेस में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव की जिम्मेदारी लेने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ’’मेरी राय में, गहरी जड़ें बना चुकीं संरचनात्मक समस्याओं को परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से ठीक करने के लिए कांग्रेस को मेरी जगह नेतृत्व, सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.

प्रशांत किशोर के ट्वीट से ठीक पहले कांग्रेस ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रशांत किशोर की प्रस्तुति और उनके साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह-2024’ का गठन किया और किशोर को निर्धारित जिम्मेदारी के साथ इस समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इनकार कर दिया. हम उनके प्रयासों और पार्टी को दिए गए सुझावों की सराहना करते हैं.’’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News