दिल्ली
पेगासस जासूसी कांड पर सियासी घमासान, राहुल गांधी ने सभी विपक्षी दलों को बुलाया, नाश्ते पर होगी आगामी चर्चा
paliwalwani.comदिल्ली. पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद में लगातार 9 वें दिन जारी गतिरोध के बीच विपक्ष ने माक (दिखावटी) संसद बुलाने के इरादे जाहिर कर इस घमासान को अब नए पायदान पर ले जाने का फैसला किया है. दोनों सदनों में अपनी बात रखने का मौका नहीं दिए जाने पर विपक्ष विरोध जताने के लिए माक संसद बुलाना चाहता है. इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार सुबह नाश्ते पर संसद में सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ही विपक्ष संसद की समानांतर बैठक बुलाने की रणनीति पर अंतिम फैसला लेगा. संसद के दोनों सदनों में लगातार नौंवे दिन हंगामा और शोरगुल जारी रख विपक्ष ने साफ कर दिया कि पेगासस मामले पर बहस की मांग वह नहीं छोड़ेगा. सरकार की रणनीति को देख विपक्ष माक संसद बुलाकर लड़ाई आगे बढ़ाने को जरूरी मान रहा है. सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हंगामे के बीच बिल पारित किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि चंद पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए एलआइसी जैसे पुराने संस्थानों को बेचने के लिए सरकार आपाधापी में विधेयक पारित करा रही हैं.
ये खबर भी पढ़े : रईस व्यापारी के बेटे अविन अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज