दिल्ली

सरकार के 8 साल पूरे होने पर चेन्नई में होंगे पीएम मोदी : राज्यों का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री

Paliwalwani
सरकार के 8 साल पूरे होने पर चेन्नई में होंगे पीएम मोदी : राज्यों का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री
सरकार के 8 साल पूरे होने पर चेन्नई में होंगे पीएम मोदी : राज्यों का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री

Modi Govt 8 Years : साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. अब पार्टी अपने तीसरे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सरकार के 8 साल पूरे होने के खास मौके पर पीएम मोदी दक्षिण भारत में होंगे. पीएम आज हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे. जहां वो करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बीजेपी 8 साल पूरे होने पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी करने जा रही है. 

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम

बताया गया है कि पीएम मोदी चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. दोपहर लगभग 2 बजे, प्रधानमंत्री आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और 2022 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी) कक्षा के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब 5:45 बजे चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 31,400 की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

2024 के लिए खास तैयारी

वहीं बीजेपी ने भी मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है. ये मेगा प्लान 2024 चुनावों को देखते हुए तैयार किया गया है. बीजेपी ने इसके लिए देशभर में 144 लोकसभा सीटों की पहचान की है. ये 144 वो सीटें हैं जहां बीजेपी 2019 के चुनाव में वोटों के कम अंतर से हारी थी. इन 144 लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के हर मंत्री 3 दिन का प्रवास करेंगे. इन लोकसभा सीटों पर बीजेपी की स्थिति मजबूत करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी नए नेताओं को जिम्मेदारी देने जा रही है.

राज्यों का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर 30 मई से 15 जून के बीच होने वाली कवायद और दौरों की योजना को अंतिम रूप देने पर चर्चा की. बीजेपी के इस अभियान के दौरान धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ पंजाब का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री उन्हें सौंपे गए राज्यों में दो-तीन दिन बिताएंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे तथा संवाददाता सम्मेलन करेंगे. भाजपा 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' थीम पर 30 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की वर्षगांठ मनाएगी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News