दिल्ली
पीएम मोदी 21 जून को करेंगे देश को संबोधित, बुलाई सर्वदलीय बैठक
Paliwalwaniनई दिल्ली। लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। अब इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून यानी विश्व योग दिवस के मौके पर देश को संबोधित करेंगे। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। साल 2015 में 21 जून को पहली बार विश्व योग दिवस मनाया गया था। भारत में विश्व योग दिवस को भव्य रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते विश्व योग दिवस फीका रहने वाला है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत में भारत की बड़ी भूमिका रही है। दरअसल, पीएम मोदी ने साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के देशों ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।
शिवराज सिंह सरकार ने 21 जून को विश्व योग दिवस पर सोशल मीडिया के जरिए शामिल होने का दिया आदेश
दूसरी तरफ, कोरोनावायरस को देखते मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने 21 जून को विश्व योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है। एमपी सरकार की ओर से सभी विभागों और कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। शिवराज सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 21 जून को सभी लोग घर पर ही रह कर आयोजन में सोशल मीडिया के जरिए शामिल होंगे। सोशल मीडिया में जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी विभागों में एक नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे। आदेश के मुताबकि, एमपी में 21 जून को सुबह 7:00 बजे से 7:45 बजे तक सोशल मीडिया पर सभी लोग एक साथ योग करेंगे।