दिल्ली
मानसून निकोबार पहुंचा, 31 मई को केरल आएगा : मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून तक एंट्री
paliwalwaniमध्य प्रदेश में 16 से 21 जून तक एंट्री
नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है. 31 मई 2024 तक यह केरल पहुंच जाएगा. पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई 2024 को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून 2024 को पहुंचा था.
इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल दस्तक दे सकता है. वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून 2024 है. घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है. यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है.
IMD के अनुसार, मानसून के मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं यूपी में 18 से 25 जून और बिहार-झारखंड में 18 जून तक पहुंच जाएगा.
इस बार ला नीना से अच्छी बारिश का अनुमान
क्लाइमेट (जलवायु) के दो पैटर्न होते हैं, अल नीनो और ला नीना. पिछले साल अल-नीनो सक्रिय था, जबकि इस बार अल-नीनो परिस्थितियां इसी हफ्ते खत्म हुई हैं और संभावना बन रही है कि तीन से पांच हफ्तों में ला-नीना परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी. पिछले साल अल-नीनो के समय सामान्य से कम 94% बारिश हुई थी. 2020 से 2022 के दौरान ला-नीना ट्रिपल डिप के दौरान 109%, 99% व 106% बारिश हुई थी.