दिल्ली

मोदी सरकार का सबसे बड़ा फेरबदल : मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी भारी : डॉ. हर्षवर्धन का इस्तीफा चौंकाने वाला

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मोदी सरकार का सबसे बड़ा फेरबदल : मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी भारी : डॉ. हर्षवर्धन का इस्तीफा चौंकाने वाला
मोदी सरकार का सबसे बड़ा फेरबदल : मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी भारी : डॉ. हर्षवर्धन का इस्तीफा चौंकाने वाला

नई दिल्ली. 43 मंत्रियों के शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों का बंटवारा कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने विभागों में बड़ा बदलाव किया है. गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. वही मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. मंडाविया के पास केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय का भी प्रभार रहेगा. कल ही कैबिनेट विस्तार से पहले स्वास्थ्य मंत्री पद से हर्षवर्धन ने इस्तीफा दिया है. कपड़ा मंत्रालय स्मृति ईरानी से लेकर पीयूष गोयल को सौंपा गया है. स्मृति ईरानी महिला एवं विकास मंत्री बनी रहेंगी. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और आईटी मंत्रालय का कार्यभार सौंपा. देश में 53 केंद्रीय मंत्रालय हैं. 53 मंत्रालयों को 30 कैबिनेट मंत्री देखेंगे. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय सौंपा गया है. पुरी शहरी विकास मंत्री बने रहेंगे. पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी, मत्स्य पालन मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल मोदी सरकार में देखने को मिला. मंत्रिपरिषद के विस्तार और फेरबदल में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिव सेना से बीजेपी में आए नारायण राणे सहित आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

30 कैबिनेट मंत्री और उनके विभाग की पूरी जानकारी 

● राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्रालय

● अमित शाह - गृह और सहकारिता मंत्रालय

● नितिन गडकरी - सड़क परिवहन मंत्रालय

● निर्मला सीतारमण - वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स

● नरेंद्र तोमर - कृषि मंत्रालय

● एस जयशंकर - विदेश मंत्रालय

● अर्जुन मुंडा - ट्राइबल अफेयर्स

● स्मृति ईरानी - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

● पीयूष गोयल - कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्युमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और टेक्सटाइन मिनिस्ट्री

● प्रहलाद जोशी - संसदीय कार्य मंत्री, कोयला और माइन

● धर्मेंद्र प्रधान - शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट

● नारायण राणे - लघु एवं मध्यम उद्योग

● सर्बानंद सोनोवाल - पोर्ट, शिपिंग और आयुष

● मुख्तार अब्बास नकवी - अल्पसंख्यक मंत्रालय

● विरेंद्र कुमार - सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता

● गिरिराज सिंह - ग्रामीण विकास और पंचायती राज

● ज्योतिरादित्य सिंधिया - नागरिक उड्डयण मंत्रालय

● आरसीपी सिंह - स्टील

● अश्विनी वैश्णव - रेलवे, संचार और इलेक्ट्ऱॉनिक्स और इंफोर्मेशन

● पशुपति पारस - खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

● गजेंद्र शेखावत - जल शक्ति

● किरण रिजीजू - कानून एवं न्याय मंत्री

● आरके सिंह - ऊर्जा

● हरदीप पुरी - पेट्रोलिय एवं गैस और शहरी विकास

● मनसुख मंडाविया - स्वास्थ्य और केमिकल फर्टिलाइजर

● भूपेंद्र यादव - पर्यावरण और श्रम

● महेंद्र नाथ पांडेय - भारी उद्योग

● पुरुषोत्तम रुपाला - मत्स्य

● जी किशन रेड्डी - संस्कृति, पर्यटन और नॉर्थ-ईस्टर्न रिजन डेवलपमेंट

● अनुराग ठाकुर - सूचना प्रसारण मंत्रालय और खेल

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News