दिल्ली
मध्य प्रदेश का नया भवन दिल्ली में तैयार : मुख्यमंत्री कल करेंगे उद्घाटन
Paliwalwani6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा सुविधाएं
नई दिल्ली :
मध्य प्रदेश का नया भवन देश की राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है। चाणक्य पुरी में बने नए मध्य प्रदेश भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी 2023 को इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली के चाणक्य पुरी में बने मध्य प्रदेश भवन में सुविधाएं किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं हैं. भवन का उद्घाटन 2 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. मध्य प्रदेश भवन में प्रदेश की कला संस्कृति की झलक भी दिखेगी.
नया भवन पुराने से बिलकुल अलग
मध्य प्रदेश शासन का दिल्ली में नया भवन बनकर तैयार हो गया है. राजधानी में सबसे सुरक्षित चाणक्यपुरी इलाके में करीब डेढ़ एकड़ में बना मध्य प्रदेश भवन पांच सितारा होटल से कम नहीं है. नया भवन बनाने में करीब डेढ़ सौ करोड़ का खर्च आया है. नया भवन पुराने से बिलकुल अलग है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में राज्य की संस्कृति, वन्यजीव, आदिवासी परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को चित्रों के जरिए दर्शाया गया है.
6 फ्लोर, हर फ्लोर पर कला संस्कृति की झलक
छह फ्लोर में बनकर तैयार हुए नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है. भवन के ग्राउंड फ्लोर में अंदर आते ही रिसेप्शन में महाकाल को दिखाया गया है और थोड़ा आगे बढ़ते ही राज्य के आज़ादी की जंग में शहीद होने वालों के चित्र प्रदर्शित हैं. इसी तरह से एक फ्लोर पर कपड़ा उद्योग, तो दूसरे पर आदिवासी कला, फिर अन्य फ्लोर पर वन्यजीव, मध्य प्रदेश की एतिहासिक इमारतों को दिखाया गया है. नए भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है.
नया भवन बनाने में करीब डेढ़ सौ करोड़ का खर्च : 104 कमरे
नये मध्य प्रदेश भवन में 104 कमरे हैं. इनमे 38 सामान्य और 66 डीलक्स रूम हैं. जबकि पुराने वाले भवन में मात्र 31 कमरे ही हैं. चार VIP स्यूट भी हैं. मेहमानों को ठहराने के लिए कमरों में सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. नए भवन के कमरों में फ्रिज है. साथ ही LED TV लगाए गए हैं, जबकि पुराने भवन में फ्रिज नहीं हैं. कमरे भी नए के मुकाबले छोटे हैं.