दिल्ली

जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय : पप्पू यादव ने ली सदस्यता

paliwalwani
जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय : पप्पू यादव ने ली सदस्यता
जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय : पप्पू यादव ने ली सदस्यता

नई दिल्ली :

बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश और पवन खेड़ा की मौजूदगी में दोपहर बाद साढे तीन बजे अपने दल-बल के साथ पहुंचे पप्पू यादव ने कांग्रेस का तिरंगा पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ली और अपनी जन अधिकार पार्टी के कांग्रेस में विलय की घोषणा की.

सीमांचल की राजनीति में पैठ रखने वाले पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सम्मान दिया है और वह लोकतंत्र तथा संविधान बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ पार्टी की लड़ाई में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस में उनको शामिल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाली पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी का विशेष आभार जताते हुए कहा पीडीपी-भाजपा सरकार के समय भाजपा कोटे से मंत्री रहे जम्मू के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा सांसद लाल सिंह चार बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और राज्य के एआइसीसी प्रभारी भरत सिंह सोलंकी तथा पवन खेड़ा ने उनको कांग्रेस का पटका पहना पार्टी में शामिल कराया. 

इस मौके पर लाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत बताते हुए कहा कि सूबे ही नहीं देश में हालात बदलने की जरूरत है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News