दिल्ली

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ : देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Paliwalwani
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ : देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ : देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) गुरुवार कल प्रवर्तन निदेशाल के नई दिल्ली स्थित दफ्तर (New Delhi office) में पूछताछ के लिए हाजिर होंगी. इस मामले को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मुद्दा बनाना चाहती है और इसके लिए कल बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में कथित वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामले में सोनिया गांधी से ईडी की टीम पूछताछ करेगी.

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case0 में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में राहुल गांधी से पहले ही कई दिनों तक पूछताछ हो चुकी है. गुरुवार को सोनिया गांधी से भी इस केस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

कांग्रेस ने इस मौके पर देश भर में ईडी दफ्तर के घेराव, कई जगहों पर चक्का जाम और ईडी दफ्तर तक मार्च की योजना बनाई है. पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस दफ्तर में इकट्ठा होंगे और ईडी दफ्तर की तरफ मार्च करेंगे. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई सहित महिला कांग्रेस के नेता भी दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ उनको ईडी दफ्तर तक छोड़ने जा सकते हैं. कांग्रेस के सांसद संसद भवन से बस के जरिए या पैदल मार्च करना चाहते हैं. कांग्रेस अपनी फाइनल योजना देर रात बनाएगी और उसे बेहद गोपनीय रख रही है ताकि पुलिस उनको आसानी से न रोक सके न पकड़ सके.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में वर्ष 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी. सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने एवं धन के गबन का आरोप लगाया था और कहा था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News