दिल्ली

होली पर हॉस्टल से बाहर निकलने पर पाबंदी, नोटिस से DU की लड़कियां नाराज - जमकर की नारेबाजी

Paliwalwani
होली पर हॉस्टल से बाहर निकलने पर पाबंदी, नोटिस से DU की लड़कियां नाराज - जमकर की नारेबाजी
होली पर हॉस्टल से बाहर निकलने पर पाबंदी, नोटिस से DU की लड़कियां नाराज - जमकर की नारेबाजी

नई दिल्ली. होली के पर्व पर दिल्ली विश्वविद्यालय की लड़कियों ने डीयू के राजीव गांधी हॉस्टल फॉर गर्ल्स की छात्राओं ने बुधवार के दिन जमकर नारेबाजी की। छात्राओं को होली के दिन हॉस्टल से बाहर जाने के लिए मना किया गया है। छात्राओं को नोटिस दिया गया है कि होली के दिन वो शाम 6 बजे तक हॉस्टल परिसर से बाहर नहीं जा सकती हैं।

डीयू के RGHG की छात्राओं को 2 मार्च को एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के मुताबिक, होली के दिन हॉस्टल कैंपस में किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं नोटिस में यह भी बताया गया कि होली के दिन किसी भी छात्रा को शाम 6 बजे से पहले हॉस्टल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

नोटिस के बाद डीयू की छात्राएं नाराज हो गईं। छात्राओं ने नोटिस की आलोचना करते हुए कहा, यह बिना सोचे-समझे उठाया गया कदम है। छात्राओं ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हॉस्टल से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। वहीं डीयू के अधिकारियों का कहना है कि यह नोटिस हर साल जारी किया जाता है। छात्राएं प्रार्थना-पत्र लिखकर हॉस्टल से बाहर जा सकती हैं।

डीयू के इस नोटिस से नाराज होकर RGHG में रह रही छात्राओं ने बुधवार दोपहर को जमकर नारेबाजी की। छात्राओं ने बताया कि उन्हें बाहर जाने से रोका गया और हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया था। एमए की एक छात्रा ने बताया कि हम सब हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन हमें हॉस्टल के अंदर बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लड़कों के हॉस्टल में ऐसा कोई बैन नहीं लगाया गया है।

छात्रा ने बताया कि हॉस्टल से बाहर जाने के लिए परिवार के सदस्यों की जानकारी और मोबाइल नंबर मांगे जा रहे हैं। यहां तक कि बाहर खाने का ऑर्डर लेने जाने के लिए भी साइन करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि साइन नहीं करने पर हॉस्टल की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि हर साल यह नोटिस भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को बाहर जाना है वो अपने स्थानीय अभिभावकों को बुला सकती हैं और उनके साथ बाहर जा सकती हैं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News