दिल्ली

दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत : इंदौर में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Paliwalwani
दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत : इंदौर में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत : इंदौर में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत होने के साथ ही 1000 से अधिक नए मरीज मिले हैं। अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 फीसदी से ऊपर पहुंचने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 5000 के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 265 हो गई है। वहीं इंदौर में भी कम जांच के उपरांत भी 33 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन चिंतित नजर आया.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,060 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 6 मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 10.09 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में आज 1221 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को लौट गए हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 5375 हो गए हैं। 

दिल्ली-NCR में कोविड जैसे लक्षणों वाले 50% लोगों ने नहीं कराई जांच

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,23,149 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 18,91,536 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 26,238 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में कुल 10,506 टेस्ट किए गए। इनमें से 9176 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 1330  रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 38,887,014 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 20,46,684 टेस्ट किए गए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News