दिल्ली
ct Check : जया किशोरी के ‘मॉडल अवतार’ वाली फोटो की क्या है सच्चाई? पहले भी इस कारण विवाद में घिर गई थीं कथावाचक
paliwalwaniहाइलाइट्स
- कथा वाचक जया किशोरी की रेड ड्रेस में तस्वीर हुई वायरल
- केआरके ने इस तस्वीर को उनके मॉडलिंग के दौर का बताया
- फैक्ट चेक में जया किशोरी की तस्वीर AI से बनाई हुई निकली
Jaya Kishori Viral Photos :
नई दिल्ली. कथावाचक जया किशोरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उनके मॉडलिंग के दौर की है।
कथावाचक जया किशोरी अपने भावपूर्ण प्रवचनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। अपने सुंदर शब्दों और कहानियों को सुनाने के प्रभावशाली तरीके के लिए जानी जाने वाली जया किशोरी ने कई लोगों के जीवन को छुआ है। कई लोग उनसे जुड़ा हुआ फील करते हैं। हालांकि, हाल ही में वो एक लग्जरी बैग से जुड़े विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई थीं।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
ये विवाद उनके द्वारा दी गई सफाई के बाद शांत हो गई थी। लेकिन अब फिर वो नए विवाद में घिरते दिख रही हैं। दरअसल, जया किशोरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आध्यात्मिक वक्ता अब मॉडलिंग कर रही हैं। उनके आलोचक सोशल मीडिया हैंडल पर इस तस्वीर का इस्तेमाल मॉडलिंग के दावों के साथ कर रहे हैं।
चूंकि जया किशोरी ने अपने किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रही फोटो शेयर नहीं की है, इसलिए ये कथावाचक के खिलाफ एक और दुष्प्रचार प्रतीत होता है। जया किशोरी ने अभी तक वायरल फोटो पर कोई स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, वायरल फोटो को विभिन्न AI Tools में जांचने पर पाया गया कि फोटो AI Generated या Deep Fake है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कथावाचक अपने DIOR के बैग को लेकर विवादों में घिर गई थीं। उनका एक एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सफेद कपड़ो में जया अपनी लगेज और पर्स के साथ नजर आ रही थी। वीडियो में जो उनका बैग दिख रहा था, सारा विवाद उसी कारण हुआ था।
जया किशोरी ने पूरे मामले में क्या कहा था?
लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर लग्जरी ब्रांड का कस्टमाइज बैग यूज करने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि वो चमड़े से बना बैग का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, पूरे मामले में उन्होंने सफाई दी थी।
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि लोग बेवजह इस बात का मुद्दा बना रहे हैं। बैग में कहीं चमड़े का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही मैंने कभी अपनी कथा के दौरान लोगों को मोह-माया छोड़ने का ज्ञान नहीं दिया है। मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि मेहनत करो पैसे कमाओ और अच्छी जिंदगी जियो।
क्या किया गया दावा?
केआरके उर्फ कमाल खान ने कथावाचक जया किशोरी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!
केआरके अलावा @DosntAny1Care नाम के एक एक्स यूजर ने जया किशोरी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- यह हैं कथावाचक जया किशोरी, राजपूत समाज ऐसे पाखंडियों से दूर रहें।