Friday, 25 July 2025

दिल्ली

दंगों में दोषी पाए गए शख्स को अदालत ने सुनाई पांच साल की सजा, 12,000 जुर्माना

Paliwalwani
दंगों में दोषी पाए गए शख्स को अदालत ने सुनाई पांच साल की सजा, 12,000 जुर्माना
दंगों में दोषी पाए गए शख्स को अदालत ने सुनाई पांच साल की सजा, 12,000 जुर्माना

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2020 की फरवरी में उत्तर पूर्व दिल्ली में हुए दंगों के लिए अदालत ने दोषी शख्स को सजा सुनाई है. अदालत ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में दोषी ठहराए गए पहले व्यक्ति दिनेश यादव को पांच साल की जेल की सजा सुनाई है. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार यादव को 12,000 जुर्माना भी अदा करना होगा. दिनेश यादव को पिछले महीने दंगा करने और 73 वर्षीय एक महिला के घर को लूटने और जलाने में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था. इस अपराध के लिए अधिकतम सजा 10 साल की जेल है. इस मामले में अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया था कि दिनेश यादव दंगाइयों की भीड़ का सक्रिय सदस्य था और उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में भागीरथी विहार में महिला के घर में तोड़फोड़ की और आग लगाई. मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दो पुलिसकर्मियों के बयान को भी अहम माना. पुलिसकर्मियों ने बताया था  '75 वर्षीय मनोरी के घर पर हमला करने वाली भीड़ में दिनेश यादव भी शामिल था लेकिन वह घर जलाते हुए नहीं दिखा. अदालत ने यादव को दोषी ठहराते हुए अपने फैसले में कहा था  यादव के भीड़ का हिस्सा होने का मतलब है कि वह उतना ही जिम्मेदार है जितना कि घर में आग लगाने वाले. मनोरी ने आरोप लगाया था कि उनके घर में जब दंगाई घुसे तब वहां परिवार मौजूद नहीं था. उनका दावा था कि लगभग 150-200 दंगाइयों की भीड़ ने उनके घर पर हमला किया और लूटपाट की.

उधर दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को गोकुलपुरी इलाके में एक दुकान में तोड़फोड़ और आग लगाने के आरोप में छह लोगों को जमानत दे दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News