दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग केस पर कोर्ट में सुनवाई जारी...
Paliwalwaniदिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर कोर्ट में सुनावई जारी है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल और प्रवर्तन निदेशालय के वकील अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम की सुनवाई के दौरान कुछ इनपुट सामने निकल कर सामने आए हैं.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर कोर्ट में सुनावई जारी है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल और प्रवर्तन निदेशालय के वकील अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम की सुनवाई के दौरान कुछ इनपुट सामने निकल कर सामने आए हैं.
सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि आप हाई प्रोफाइल नामों का जिक्र करने से परहेज करे. कोर्ट ने ED से कहा कि हम आपको अपनी बहस पूरी करने के लिए नहीं कह रहे है, लेकिन आपको अपनी बहस शुरू करनी चाहिए ताकि सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सके. कोर्ट ने ED से कहा कि CrPC की धारा 44 और 176 आपको आगे की जांच जारी रखने का विकल्प देती है लेकिन आप मुकदमे की कार्यवाही को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते.
अगर आप आज कार्यवाही करते है तो इससे जेल के अंदर के लोगों के मन में एक प्रकार की संतुष्टि होगी. कोर्ट ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता की सामने कौन खड़ा है, इस चैयर के लिए सब बराबर है. चीजों को गारंटीड मत लीजिए. कोर्ट ने कहा कि लोग जेल में हैं वो अपने जमानत के अधिकार की मांग कर रहे है. साथ ही कोर्ट ने ईडी के वकील ये सवाल भी किया है कि- क्या आप ये बयान दे सकते हैं कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है?