दिल्ली

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक : मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें

Paliwalwani
पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक : मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें
पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक : मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें

नई दिल्ली :

  • मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में हुई। बैठक करीब पांच घंटे तक चली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने नौ वर्षों में बहुत विकास किया है और मंत्रिपरिषद के सदस्य अगले नौ महीनों में लोगों तक पहुंचें।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस साल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी। इसी के साथ अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हुई। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा।

मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें

महाराष्ट्र के ताजा सियासी घटनाक्रम और कैबिनेट की बैठक के बाद  मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ एक मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था। 2021 के मंत्रिपरिषद फेरबदल और विस्तार में मोदी ने 36 नए चेहरों को जगह दी थी, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी। 

संगठन में बदलाव की भी अटकलें

सूत्रों की मानें तो आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है। इसके साथ ही संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है। इस सिलसिले में भाजपा में कई दौर की बैठकें भी हुई हैं। इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे हैं। तीनों नेताओं ने 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

?✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News