दिल्ली

कोरोना वायरस : खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित : स्कूल बंद करने के आदेश

Paliwalwani
कोरोना वायरस : खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित  : स्कूल बंद करने के आदेश
कोरोना वायरस : खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित : स्कूल बंद करने के आदेश

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर पैर पसार रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं क्योंकि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल टेस्ट की तुलना में 2.70 प्रतिशत है. जबकि बीते दिनों पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के आसपास था. वहीं NCR में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही है. नोएडा के एक स्कूल  के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नोएडा के सेक्टर-40ए में स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद खेतान पब्लिक स्कूल स्कूल की प्रिंसिपल ने दी है.

18 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश

 

खेतान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रीना सिंह ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले 13 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 3 टीचर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुल मिलाकर स्कूल में 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने आगामी 18 अप्रैल 2022 तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा स्कूल प्रिंसिपल ने अभिभावकों से अपील की है कि अगर उनके बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत उसकी जांच करवा लें। बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें

खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही इस स्कूल के 3 टीचर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल को बंद किया गया है.

दिल्ली में इतने हैं कोरोना के मरीज

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कुल 5079 लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें से 137 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी पॉजिटिविटी रेट 2.70 प्रतिशत है. जबकि रिकवर्ड मरीजों की संख्या 144 है और कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News