दिल्ली
सस्ता होगा खाने का तेल, केंद्र सरकार ने घटाई बेसिक ड्यूटी
Paliwalwaniनई दिल्ली. मोदी सरकार ने खाना पकाने के तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सनफ्लावर तेल पर बेसिक ड्यूटी 2.5 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
इन तेलों पर कृषि उपकर को कच्चे पाम तेल के लिए 20 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी और कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए 5 फीसदी कर दिया गया है. इस कटौती के बाद, कच्चे पाम तेल के लिए कुल शुल्क 7.5 फीसदी और कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए 5 फीसदी है.
वहीं, आरबीडी पामोलिन तेल, रिफाइंड सोयाबीन और रिफाइंड सनफ्लावर तेल पर बेसिक ड्यूटी मौजूदा 32.5 फीसदी से घटाकर 17.5 फीसदी कर दी गई है. कटौती से पहले कच्चे खाद्य तेलों पर कृषि उपकर 20 फीसदी था. कटौती के बाद कच्चे पाम तेल पर 8.25 फीसदी, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सनफ्लावर तेल पर 5.5 फीसदी शुल्क लगेगा.