Thursday, 13 November 2025

दिल्ली

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

Paliwalwani
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली : देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने शनिवार को पांच राज्यों को पत्र लिखकर निगरानी सख्त करने और एहतियाती कार्रवाई करने की सलाह दी। तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि कुछ राज्यों में ही मामले बढ़ रहे हैं। इससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने का संकेत मिलता है। इसलिए जोखिम मूल्यांकन आधारित कदम उठाए जाने की जरूरत है, ताकि अब तक इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमें जो बढ़त मिली है वह बर्बाद न होने पाए।

भूषण ने कहा है कि पिछले तीन महीने के दौरान देश में कोरोना के मामलों में लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिली है। परंतु, पिछले हफ्ते के दौरान मामलों में कुछ वृद्धि दर्ज की गई है। 27 मई 2022 को समाप्त हुए हफ्ते में जहां कोरोना के 15,708 मामले मिले थे, वहीं तीन जून को खत्म हुए हफ्ते में यह संख्या 21,055 पर पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 27 मई 2022 के 0.53 प्रतिशत की तुलना में तीन जून को 0.73 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि पांच सूत्रीय रणनीति यानी जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोरोना से बचाव के उपायों का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही साथ दिशानिर्देशों के मुताबिक पर्याप्त जांच भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बता दें कि उपरोक्त पांचों राज्यों में पिछले एक हफ्ते के दौरान कोरोना के मामले बढ़े हैं। संक्रमण दर में भी वृद्धि हुई है।

केंद्र ने महाराष्ट्र के छह जिले में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की है। मुंबई उपनगर में इस सप्ताह सबसे अधिक 2,330 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, तमिलनाडु ने पिछले सप्ताह 335 मामले और इस सप्ताह 659 नए मामले दर्ज किए और देश के मामलों का 3.13 प्रतिशत हिस्सा है। चेन्नई जिसमें 308 मामले दर्ज किए गए और चेंगलपट्टू जिसमें 253 दर्ज किए गए। ये ऐसे दो जिले हैं जहां मामलों में वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़े : 

लड़की के कपड़े फाड़े : चार घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

तलाकशुदा जोड़े को लेकर जज ने की गंभीर टिप्पणी

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने कहा, मुझे तलाक चाहिए : हर्ष को पहले एक भी कामवाली नहीं पसंद थी

प्रॉपर्टी खरीदना होगा सस्ता : महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर अब 4 प्रतिशत की राहत मिलेगी

श्रेयस अय्यर ने खरीदी 2.55 करोड़ की कीमत वाली Mercedes-AMG G63 कार, जानें खासियत

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News