दिल्ली
यूनियन बैंक से 472 करोड़ के फ्रॉड के आरोप में CBI ने आम्रपाली ग्रुप के 3 डायरेक्टरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Paliwalwaniदिल्ली. सीबीआई ने आम्रपाली स्मार्ट सिटी डेवलपर्स और उसके 3 डायरेक्टरों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कथित तौर पर 472 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। जिन 3 डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें अनिल कुमार शर्मा, शिव प्रिया और अजय कुमार का नाम शामिल है।
CBI books Amrapali Smart City Developers and its Directors Anil Kumar Sharma, Shiv Priya and Ajay Kumar for allegedly defrauding Union Bank of India of Rs 472 crores.
— ANI (@ANI) February 3, 2022
बता दें कि इससे पहले बीते नवंबर में आम्रपाली समूह के 40,000 से ज्यादा होम बायर्स घर खरीदारों को राहत देते हुए 6 बैंकों के एक समूह (कंसोर्टियम) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह अटकी हुई परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमत है।
आम्रपाली की एक अटकी परियोजना में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) द्वारा तैयार किए गए 150 फ्लैट दिवाली के अवसर पर अदालत के ‘रिसीवर’ के सहयोग से आयोजित एक छोटे से समारोह में घर खरीदारों को दिए गए।