दिल्ली

भाजपा ने राज्यों के प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी

paliwalwani
भाजपा ने राज्यों के प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी
भाजपा ने राज्यों के प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों में पार्टी प्रभारियों की घोषणा की. 23 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की, जबकि नॉर्थ ईस्ट में संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किया.

राजस्थान के प्रभारी डॉ.विनय सहस्त्रबुद्धे को यथावत रखा गया. वहीं, सतीश पूनिया को भी हरियाणा में  बरकरार रखा, क्योंकि इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूनिया पर बतौर प्रभारी भाजपा ने विश्वास रखा. फर्स्ट इंडिया ने राजस्थान, हरियाणा प्रभारियों को यथावत रखने के पहले ही संकेत दिए थे. प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया. विजय पाल सिंह तोमर को ओडिशा का प्रभारी बनाया. उत्तर-पूर्व के राज्यों का प्रभार संबित पात्रा को दिया. 

सतीश पूनियां बने हरियाणा BJP के प्रभारी

आशीष सूद को गोवा भाजपा का प्रभारी बनाया. तरुण चुघ को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया. महेंद्र सिंह मध्यप्रदेश के प्रभारी बनाए गए. हरियाणा भाजपा के प्रभारी सतीश पूनियां बने. लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रभारी बने. छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नवीन बने. श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बने. विजय रूपाणी को पंजाब का प्रभारी बनाया. 

प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी

आपको बता दें कि बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी की है. अंडमान & निकोबार में रघुनाथ कुलकर्णी को प्रभारी बनाया गया.  अरुणाचल प्रदेश का अशोक सिंघल को प्रभार बनाया गया. बिहार प्रभारी-विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश को बनाया गया. छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन, गोवा के प्रभारी आशीष सूद बने. दादरा & नगर हवेली और दमन & दीव के प्रभारी दुष्यंत पटेल बने. हरियाणा प्रभारी-सतीश पूनिया और सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर बने. हिमाचल प्रदेश प्रभारी-श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन बने. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रभारी- तरुण चुघ, सह प्रभारी- आशीष सूद बने. झारखंड प्रभारी-लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मिजोरम प्रभारी-देवेश कुमार बने. 

उत्तराखंड प्रभारी-दुष्यंत कुमार गौतम

कर्नाटक-प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी बने. केरल प्रभारी-प्रकाश जावड़ेकर और सह प्रभारी-अपराजिता सारंगी बने. मध्य प्रदेश प्रभारी-महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय बने. मणिपुर प्रभारी-अजीत गोपछड़े, मेघायल और नागालैंड प्रभारी अनिल एंटनी बने. ओडिशा प्रभारी- विजयपाल सिंह तोमर और सह प्रभारी लता उसेंडी बनीं. पुदुचेरी प्रभारी- निर्मल कुमार सुराना, सिक्किम प्रभारी-दिलीप जयसवाल बने. पंजाब प्रभारी-  विजयभाई रूपानी और सह प्रभारी नरिंदर सिंह बने. उत्तराखंड प्रभारी-दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा बनीं. नॉर्थ ईस्ट संयोजक-डॉ.संबित पात्रा और सह संयोजक वी.मुरलीधरन बने.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News