दिल्ली

जंग की आहट के बीच, ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय : विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

paliwalwani
जंग की आहट के बीच, ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय : विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
जंग की आहट के बीच, ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय : विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली. 

भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें.

इसके साथ-साथ जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें और कोशिश करें अपनी गतिविधियों को सीमित रखें.

दरअसल, दशकों से एक दूसरे के धूर विरोधी रहे ईरान और इजराइल आमने-सामने हैं. दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से जंग के लिए तैयार है. ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है जबकि इजराइल इससे इनकार कर रहा है. माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है. 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच में तनाव चरम पर आ गया.

विदेशी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान सबसे पहले इजराइल की सीमाओं को निशाना बना सकता है. फिलहाल दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. ईरान की ओर से हमले के अंदेशा को देखते हुए अमेरिका भी अलर्ट है. जिस समय ईरान में हमला हुआ था उस समय वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले का जवाब देने ने की बात कही थी. हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सात अधिकारी थे. इनमें सीनियर जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी और उनके डिप्टी भी शामिल थे.

ईरान के तेवर को देखते हुए पिछले हफ्ते इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है और हम वो करेंगे. हमें कोई नुकसान पहुंचाने की योजना बनाएगा तो हम भी उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे. नेतन्याहू की इस प्रतिक्रिया के बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग की आहट शुरू हो गई थी.

हथियारों की तुलना में इजराइल को ईरान से ज्यादा ताकतवर माना जाता है. इजराइल के पास करीब 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास 541 एयरक्राफ्ट विमान हैं. फाइटर जेट की बात करें तो यहां भी इजराइल ईरान से बीस है. इजराइल के पास 341 के आसपास लड़ाकू विमान हैं जबकि ईरान के पास 200 के आसपास हैं. इजराइल के पास 48 अटैक हेलीकॉप्टर हैं जबकि ईरान के पास मात्र 12 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं. टैंक की बात करें तो यहां ईरान इजराइल से बीस है. इजराइल के पास 2200 के आसपास टैंक हैं जबकि ईरान के 4071 टैंक हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News