दिल्ली

Airtel Network Down : गुस्साए यूजर्स ने निकाली ट्वीट कर भड़ास

Paliwalwani
Airtel Network Down : गुस्साए यूजर्स ने निकाली ट्वीट कर भड़ास
Airtel Network Down : गुस्साए यूजर्स ने निकाली ट्वीट कर भड़ास

नई दिल्‍ली : इस समय देश के कई हिस्सों में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल Airtel के नेटवर्क में दिक्कत बताई जा रही है. कई यूजर्स ने इसी शिकायत सोशल मीडिया social media पर की है. कई यूजर्स ने ट्वीट करके दावा किया कि उन्हें Airtel कंपनी के नेटवर्क और सिग्नल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कुछ यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का ही इस्तेमाल नहीं कर सके.

कंपनी के ठप्‍प पड़े नेटवर्क को लेकर गुस्साए यूजर्स ने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली. बड़ी संख्या में लोगों ने #airteldown का इस्तेमाल किया. एक शख्स ने लिखा, मैने जियो की तुलना में बेहतर इंटरनेट स्पीड की उम्मीद में रिचार्ज कराया, लेकिन आपका नेटवर्क 4जी सिग्नल दिखा रहा है और स्पीड 1 जी की तरह 2 जी भी नही सबसे खराब सर्विस

एक दूसरे यूजर ने लिखा, पैसे ले कर भी तुम जैसी घटिया सर्विस लेना लोगो की मजबूरी है. जियो से पहले डाटा के नाम पर लूटते थे अब रिचार्ज के नाम पर लूटते हो.

हालांकि यह समस्या सभी यूजर्स के साथ नहीं थी. कई इलाकों में कंपनी का नेटवर्क ठीक काम करता दिखा है. नेटवर्क के अधिकतर मामले भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हुए, हालांकि डाउनडेक्टर ने सुझाव दिया कि यह समस्या मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी समेत अन्य क्षेत्रों से आई है. आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट DownDetector के आंकड़े बताते हैं कि एयरटेल सर्विस की समस्या 28 मई 2022 को दोपहर 1:50 बजे के आसपास दिखाई देने लगीं. हालांकि यह जल्दी ही कम हो गईं. अधिकांश यूजर्स ने दोपहर 2:40 से 3:40 के बीच समस्या दूर होने की बात कही.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News