दिल्ली
देश में 24 घंटे में 491 मरीजों की मौत : कोरोना के 39070 नए केस आए सामने
paliwalwani.com
नई दिल्ली. आज 8 अगस्त 2021 रविवार को तीसरी लहर की दस्तक के बीच दुसरी लहर में भी कोरोना के बढ़ते मामले सरकार को चिंता में डाले हुए हैं. आज भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. आज रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 39,070 नए केस सामने आए और 491 मरीजों ने दम तोड़ा है. नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,19,34,455 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4,27,862 पहुंच गया हैं. 24 घंटों के दौरान 43,910 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,10,99,771 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से आज 3 प्रतिशत से कम हैं. डरने की नहीं सतर्क रहकर कोरोना से लड़ना हैं, सरकारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपना व्यापार करें.