अपराध
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ : 554 फर्जी मार्कशीट बनाए जाने का मामला
paliwalwani.comइंदौर. पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह ने एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोल रखा था. चार साल में अब तक यहाँ से 554 फर्जी मार्कशीट बनाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर रविवार को तिलक नगर इलाके में सहर्ष इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमेंट पर छापा मारा. यहां से संस्था का संचालक सतीश पिता उमाशंकर गोस्वामी निवासी जूनी इंदौर को पकड़ा. तलाशी में पता चला कि एक सॉफ्टवेयर की मदद से वह फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करता था.