अपराध

कोयला व्यापारी की हत्या कर दफनाया, 50 हजार रुपए वापस मांगने पर व्यापारी को चाकुओं से गोदा

Paliwalwani
कोयला व्यापारी की हत्या कर दफनाया, 50 हजार रुपए वापस मांगने पर व्यापारी को चाकुओं से गोदा
कोयला व्यापारी की हत्या कर दफनाया, 50 हजार रुपए वापस मांगने पर व्यापारी को चाकुओं से गोदा

दो दिन से लापता कोयला व्यापारी का शव पुलिस ने 50 किमी दूर छिंदवाड़ा जिले के एक गांव से बरामद किया है। उसे 50 हजार रुपए की उधारी मांगने पर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या करने वाला उसके दोस्त का साला निकला। व्यापारी की हत्या कर आरोपियों ने बाइक नदी में फेंक दी और ढाई से तीन फीट गड्‌ढा खोदकर शव को मक्के के खेत में दफना दिया था। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

आमला थाना इलाके के शिवपुरी के रहने वाले 36 साल के राधेश्याम मंगलवार को उधारी वसूलने घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाशने के बाद आमला थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस को बुधवार को व्यापारी की बाइक खेड़ली बाजार के पास बेल नदी में मिली थी। गुरुवार को व्यापारी की लाश छिंदवाड़ा के सिमरिया लिमोटी में मिली। उसकी लाश को मक्के के खेत में दफना दिया गया था। पुलिस ने लाश बरामद कर संदेह के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

आरोपी दिलीप के जीजा से मृतक की दोस्ती थी। मृतक ने उन्हें खाद-बीज खरीदने के लिए करीब 50 हजार रुपए छह महीने पहले दिए थे। इसी की वसूली के लिए मृतक लगातार दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन रुपए मांगे तो जीजा ने यह बात साले को बताई। जीजा की बात सुन साला गुस्से में आ गया और साथियों के साथ मिलकर उसे चाकुओं से गोद दिया। पेट में कई वार करने के बाद जब उसकी मौत हो गई तो बाइक को नदी में फेंक दिया और शव को ले जाकर मक्का के खेत में दफना दिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News