छत्तीसगढ़

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित

paliwalwani
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित

छत्तीसगढ़ : 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी रहेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी 2024 को ड्राई डे घोषित किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर यह घोषणा की। 

छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने वीडियो संदेश में कहा यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है। इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है। इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा। घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है।

सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा, ''श्री रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी। इससे पहले 30 दिसम्बर को राईस मिलर्स के सहयोग से श्री रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है।''

माता कौशल्या की जन्मस्थली 

विद्वानों के अनुसार भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ में कई स्थानों से होकर गुजरे थे। राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 27 किलोमीटर स्थित चंदखुरी गांव को भगवान श्रीराम की मां माता कौशल्या की जन्मस्थली माना जाता है। गांव में स्थित प्राचीन माता कौशल्या मंदिर को पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भव्य रूप दिया गया था। (इनपुट-भाषा)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News