छत्तीसगढ़

सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार

paliwalwani
सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार
सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं. देह व्यापार के लिए आरोपी अलग-अलग राज्यों सहित विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाते थे.

लोकेंटो ऐप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजकर जिश्म के धंधे का संचालन करते थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रहा था.

देह व्यापार की घटना को आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को आरोपी दलालों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. जिसपर तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की और इस रैकेट के संचालन के विवरण का खुलासा किया.

मामले अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी जुगल कुमार से पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह विदेशी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार संचालित करता था। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क के खिलाफ पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि 5 फरवरी की रात वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें घायल एक युवक की मौत हो गई थी. कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था, जिसमें DRI के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य और एक उज्बेकिस्तानी युवती (29 वर्ष) सवार थे. युवती उज्बेकिस्तान से 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. इस मामले में जांच करते हुए तेलीबांधा पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News