छत्तीसगढ़

पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

paliwalwani
पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मामूली सी बात पर पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। दरअसल पति-पत्नी पैदल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान चलते-चलते पत्नी थककर बैठ गई। इससे गुस्सा होकर नाराज पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, विशाल आरमो अपनी पत्नी गणपति और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अरसिया गांव से पैदल जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था। इस दौरान चलते-चलते उसकी पत्नी थक गई और उसने चलने से इनकार कर दिया और कुछ देर के लिए रास्ते में बैठ गई। पत्नी के बैठते ही उसके पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

पत्नी फिर से चलने लगी, लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद वह फिर थक गई और बैठ गई, लेकिन पति के बार-बार चलने को कहने पर पत्नी ने अपने पति को गाली दे दी, इससे पति इतना आक्रोशित हो गया कि उसने एक डंडा उठाया और पत्नी को पीटने लगा, लगातार पीटने की वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News