Monday, 26 January 2026

छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी : एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

paliwalwani
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी : एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी : एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

खैरागढ़. छत्तीगसगढ़ के खैरागढ़ जिले के खैरागढ़-धमधा मार्ग पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ग्राम गाड़ाडीह के पास सड़क किनारे स्थित डबरी में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार

मिली जानकारी के अनुसार, ललित साहू (45 वर्ष) एवं अनिरुद्ध जंघेल (55 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम साल्हेकला, खैरागढ़ से बैंक संबंधी कार्य निपटाकर स्विफ्ट डिजायर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ाडीह के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर डबरी में समा गई। हादसे के समय स्थल पर सन्नाटा था, जिससे किसी को तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी। करीब आधे घंटे बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पलटी हुई कार देखी और तुरंत पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, ललित साहू की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध जंघेल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खैरागढ़ भेजा गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News