छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (J) का कांग्रेस पार्टी में होगा विलय : राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
paliwalwani
अमित जोगी अपनी घर वापसी जोगी परिवार ने कांग्रेस कहा हमारी विचारधारा कांग्रेस पार्टी के साथ
रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(J) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के पास अर्जी लगाई है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (J) कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करना चाहती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में अमित जोगी और रेणु जोगी के हस्ताक्षर हैं, जो क्रमशः इस पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस पत्र में इन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (J) और कांग्रेस की विचारधारा एक है, इसलिए हम अपनी पार्टी का विलय करना चाहते हैं. इस पत्र के प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को भी दिया गया है.
अमित जोगी के पिता छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी एक समय कांग्रेस के केंद्रीय स्तर पर कद्दावर नेता थे. अकेले देश के प्रवक्ता भी हुआ करते थे. उनके राजनीतिक सूझबूझ और हाजिर जवाब का लोग प्रशंसा करते थे. यही कारण है कि जब 1 नवंबर 2000 को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाया तो उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2003 में कांग्रेस चुनाव हार गई फिर 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस तब आई जब स्व अजित जोगी ने अपनी पार्टी बना ली. बहरहाल 5 साल के बाद कांग्रेस फिर सत्ता से बाहर हो गई और अब अमित जोगी अपनी घर वापसी करने जा रहे हैं. बहुत जल्द उनके घर वापसी पर फैसला हो सकती है.