बॉलीवुड

प्रदेश में The Kerala Story होगी टैक्स फ्री! CM शिवराज को लिखा पत्र

Paliwalwani
प्रदेश में The Kerala Story होगी टैक्स फ्री! CM शिवराज को लिखा पत्र
प्रदेश में The Kerala Story होगी टैक्स फ्री! CM शिवराज को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश. द केरल स्टोरी अपनी कहानी को लेकर चर्चा में हैं. जिसकी वजह से ये विवादों में आ गई है. जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश भाजपा मंत्री राहुल काठोरी ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है.  इसे लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिख दिया है.

फिल्म के लिए सीएम शिवराज के लिए खत

बता दें कि भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सीएम शिवराज को लिखे खत में लिखा है कि फिल्म लव जिहाद के खतरों और इस प्रथा के शिकार होने की हानिकारिक परिणामों के बारे में जानकारी दे रही है. ये फिल्म युवा और महिलाओं को एक मार्मिक संदेश देती है. ये फिल्म युवा पीढ़ी खासतौर पर महिलाओं को जागरुक, सूचित और जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय लेने पर जोर देती है. 

आगे लिखा कि विविधता के प्रति सम्मान और आपसी समझ का महत्वपूर्ण महत्व उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है, जो युवा दिमाग की सोच को आकार देने में महत्वपूर्ण है. इसलिए द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करना चाहिए.

फिल्म का कहानी क्या है?

दरअसल द केरल स्टोरी जबरन धर्मांतरण के ईर्द-गिर्द बनी हुई है. और कथित तौर पर दावा करती है कि केरल में लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और कई महिलाओं को जब आतंकवादी समूह ISIS चरम पर था, तब सीरिया ले जाया गया था.  सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित द केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की ये फिल्म 5 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News