बॉलीवुड

इमरजेंसी : बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत नहीं निकाल पाई अपना बजट

paliwalwani
इमरजेंसी : बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत नहीं निकाल पाई अपना बजट
इमरजेंसी : बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत नहीं निकाल पाई अपना बजट

बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी 2025 के दिन रिलीज हुई थी।

'इमरजेंसी' को ऑडियंस की ओर से अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन इसकी कमाई ने निर्माताओं को निराश ही किया है। फिल्म 12 दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। हर गुजरते दिन के साथ 'इमरजेंसी' के कलेक्शन में गिरावट ही देखने को मिली है। आइए देखें इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने मंगलवार के दिन 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। यह मूवी भारत में केवल 17.11 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। वहीं दूसरी ओर 'इमरजेंसी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इसका कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये है। आने वाले दिनों में शाहिद कपूर की 'देवा' दस्तक देने वाली है। 'देवा' के रिलीज होते ही 'इमरजेंसी' मूवी के लिमिटेड शोज ही रह जाएंगे, जिससे इसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा।

कंगना रनौत ने ही फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन किया है। इस मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग बेहद शानदार रही है, जिसकी हर किसी ने तारीफ की है। फिल्म में मिलिंद सोमन, अनुपम खेर (Anupam Kher), सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News