बॉलीवुड
Bollywood : जब भरी महफ़िल में संजय खान ने कर थी जीनत अमान की पिटाई, टूट चुकी थी पसलियां, फूट गई थी आंख
Pushplataगुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान अपने बोल्ड रूप के लिए जानी जाती थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता तो वही उस दौरान उनकी बोल्डनेस के चर्चे खूब रहते थे। इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो लोग यह भी मानने लगे थे कि जिस फिल्म में जीनत अमान काम करें वह हिट तो होनी ही है। जहां प्रोफेशनल लाइफ में जीनत अमान ने खूब शोहरत कमाई तो वही पर्सनल लाइफ में उन्हें कभी सच्चा प्यार हासिल नहीं हुआ।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई दर्द झेले। वही बॉयफ्रेंड संजय खान ने उनके साथ मारपीट तक की थी। आइए जानते हैं जीनत अमान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..
3 बच्चों के पिता पर आया था जीनत अमान का दिल
बता दें, जीनत अमान का जन्म भारत में हुआ लेकिन उन्होंने लॉस एंजेलिस से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह मिस एशिया पेसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। जीनत अमान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दम मारो दम’ में काम किया और वह एक मशहूर अभिनेत्री बनकर उभरी।
इस फिल्म में जीनत ने एक नशेड़ी लड़की का किरदार निभाया था और फिल्म में जमकर बोल्ड सीन देखने को मिले थे जिसकी वजह से जीनत अमान काफी चर्चा में रही थी। इतना ही नहीं बल्कि उनके पास फिल्मों के भी ढेरों ऑफर आए। वही जीनत अमान की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी।
बता दें, मशहूर अभिनेता देव आनंद खुद उनके प्यार में पागल थे। हालांकि देव शादीशुदा और बच्चों के पिता थे, ऐसे में जीनत अमान से दूर हो गए। इसके अलावा जीनत अमान को राज कपूर भी चाहते थे लेकिन जीनत अमान मशहूर अभिनेता संजय खान को चाहती थी। बता दे संजय खान खुद भी शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे, इसके बावजूद जीनत उन्हें दिल दे बैठी। इन दोनों का प्यार फिल्म ‘अब्दुल्लाह’ की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा। कहा जाता है कि इन दोनों ने गुपचुप तरीके से भी शादी कर ली थी, हालांकि इनकी शादी 1 साल के अंदर ही टूट गए।
भरी महफ़िल में संजय खान ने कर दी थी जीनत की पिटाई
इन दोनों की जिंदगी में बवाल तब आया जब संजय ने जीनत को फोन करके फिल्म ‘अब्दुल्लाह’ की बची हुई शूटिंग के लिए बुलाया। लेकिन कहा जाता है कि इस दौरान जीनत किसी और फिल्म के लिए बिजी थी। ऐसे में उन्होंने संजय खान से मना कर दिया जिसके बाद संजय बुरी तरह गुस्सा हो गए और उन्होंने जीनत अमान अमान पर कई दूसरे अभिनेताओं के साथ अफेयर होने का इल्जाम लगा दिया।
इस तरह की बातें सुन जीनत अमान भड़क गई और वह संजय खान से मिलने के लिए पहुंची। जब संजय खान और जीनत अमान का आमना-सामना हुआ तो इस दौरान संजय खान ने अभिनेत्री को बुरी तरह पीटा। कहा जाता है कि इस दौरान संजय खान ने लोगों के समाने जीनत को इतना मारा था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
इस बात खुलासा कर खुद जीनत ने बताया था कि, “यह पहली बार नहीं है जब संजय खान ने उन्हें पीटा हो। इससे पहले भी संजय खान ने जीनत को इतना मारा था कि उनकी एक आंख काली हो गई थीं। साथ ही पसलियों में इतनी जोर से लात मारी थी, जिसकी वजह से पसलियों में आईं दरारें एक्स-रे में साफ दिखाई दे रही थीं।” बता दें, संजय खान से अलग होने के बाद जीनत ने मजहर खान से शादी रचा ली. इसके बाद उनके घर दो बेटों का जन्म हुआ। हालाँकि मजहर खान साल 1998 में इस दुनिया को अलविदा कह चुके। बता दे जीनत ने अपने करियर में ‘हीरा पन्ना’, ‘अजनबी’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘धर्मवीर’, ‘डॉन’, ‘कुर्बानी’, ‘लावारिस’, ‘वारंट’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।