बॉलीवुड

Bollywood : 400 रुपये तनख्वाह और 1 छोटे से कमरे में 8 लोग, अमिताभ बच्चन ने बताई स्ट्रगल के दिनों की कहानी

Pushplata
Bollywood : 400 रुपये तनख्वाह और 1 छोटे से कमरे में 8 लोग, अमिताभ बच्चन ने बताई स्ट्रगल के दिनों की कहानी
Bollywood : 400 रुपये तनख्वाह और 1 छोटे से कमरे में 8 लोग, अमिताभ बच्चन ने बताई स्ट्रगल के दिनों की कहानी

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर और परितोष भट्ट के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इसमें कृष्णा को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। ये एपिसोड काफी खास था क्योंकि कृष्णा इस शो में अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए आए थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई और फिर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को भी पुराने दिन याद आ गए।

अमिताभ बच्चन इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं क्योंकि वो कंटेस्टेंट के साथ अपनेपन से दिल खोलकर बात करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा ने बताया कि वो MPSC की तैयारी कर रहे हैं औरमें एक कमरे में आठ लोगों के साथ रहते हैं। ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन को भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए और उन्होंने अपनी कहानी सुनाई।

बिग बी ने बताया कि शुरुआती दिनों में वोमें 400 रुपये महीने की नौकरी करते थे। वहां वो आठ लोगों के साथ रहने एक कमरे में रहते थे। अमिताभ ने कहा, “हम आठ लोग एक कमरे में रह रहे थे, और वहां केवल दो बिस्तर थे, फिर भी हमने मजे से रहते थे। कभी-कभी हम फर्श पर सोते थे, कभी-कभी कहीं और, लेकिन हम हमेशा खुश रहते थे।” इस एपिसोड में कृष्णा के हॉस्टल लाइफ का वीडियो भी दिखाया गया जो बिग बी को खूब पसंद आया।

अमिताभ बच्चन और कृष्णा की साथ में बहुत दिलचस्प बातचीत हुई, दोनों ने साथ में हनुमान चालीसा भी गाई। कृष्णा ने बताया कि वो हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं, जिसके बाद बच्चन ने उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद कृष्णा ने अपने दोनों हाथों से लिखने के टैलेंट के बारे में भी बताया। फिर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें बताया कि बचपन में उन्हें उनके पिता हरिवंश राय बच्चन से बाएं हाथ से लिखने पर डांट पड़ती थी, जिसके कारण उन्हें दाएं हाथ से लिखने की आदत पड़ी।

इसके बाद कृष्णा ने अमिताभ से मजाक में कहा, “सर, आप और मैं एक बेहतरीन जोड़ी बनाएंगे… मैं भी लेफ्टी हूं लेकिन अपने दाहिने हाथ से लिखने की कोशिश करता हूं।” दोनों की बातचीत काफी मजेदार थी। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News