बॉलीवुड

किन्नर बनकर सड़क पर निकले एक्टर राजपाल यादव : ट्रैफिक में शख्स ने थमा दिए 10 रुपए...

Paliwalwani
किन्नर बनकर सड़क पर निकले एक्टर राजपाल यादव : ट्रैफिक में  शख्स ने थमा दिए 10 रुपए...
किन्नर बनकर सड़क पर निकले एक्टर राजपाल यादव : ट्रैफिक में शख्स ने थमा दिए 10 रुपए...

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट कॉमेडियन और एक्टर में से एक राजपाल यादव जल्द ही 'अर्ध' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में राजपाल यादव  ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. ये पहली  बार है जब सबको हंसाने वाले राजपाल ट्रांसजेंडर के रूप में नज़र आएंगे. हाल ही में एक्टर ने अपने रोल के बारे में बात की और बताया कि शूटिंग के दौरान जब वो पब्लिक प्लेस पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें सच में ट्रांसजेंडर समझ लिया था. इतना ही नहीं एक शख्स ने तो उन्हें 10 रुपए तक थमा दिए थे.

ट्रैफिक में  शख्स ने थमा दिए 10 रुपए

एक्टर ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान सच में लोगों को लगा कि वह एक ट्रांसजेंडर हैं और कोई उन्हें पहचान नहीं पाया. एक्टर ने कहा, 'जब हम शूटिंग कर रहे थे, मैं एक किन्नर के रूप में तैयार था और ट्रैफिक में चल रहा था. दिलचस्प बात ये है कि किसी ने मुझे पहचाना नहीं, और यहां तक कि एक ने मुझे दस रुपये का नोट भी थमा दिया, जिससे मुझे असली किन्नर समझ में आ गया. एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए एक विनम्र अनुभव था.'

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़

आपको बता दें कि 'अर्ध' में  राजपाल यादव के साथ 'बिग बॉस 14' विनर और फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक लीड रोल में नज़र आएंगी. वैसे आपको याद होगा कि रुबीना एक पॉपुलर शो 'शक्ति' में किन्नर का किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म में राजपाल एक महत्वाकांक्षी अभिनेता की भूमिका निभाते हैं, जो हर दिन ऑडिशन देने के बावजूद फिल्मों में अपना बड़ा ब्रेक पाने के लिए संघर्ष करता है. फिर वह अपनी पत्नी और अपने बेटे को सर्पोट करने के लिए एक ट्रांसजेंडर के रूप में तैयार होता है. फिल्म में  टीवी एक्टर हितेन तेजवानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 10 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News