भोपाल

GIS के अतिथियों के लिए किए विशेष इंतेज़ाम : अपने मूल स्वरूप में लौटा सदर मंजिल

sunil paliwal-Anil Bagora
GIS के अतिथियों के लिए किए विशेष इंतेज़ाम : अपने मूल स्वरूप में लौटा सदर मंजिल
GIS के अतिथियों के लिए किए विशेष इंतेज़ाम : अपने मूल स्वरूप में लौटा सदर मंजिल

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अंग्रेजों के जमाने में नवाबों द्वारा बनाई गई एक ईमारत इन दिनों खूब चर्चा में है. हो भी क्यों नहीं? आखिरकार देश-दुनिया से आ रहे, वीआईपी मेहमान इस इमारत में रुकेंगे. दरअसल, भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों को 126 साल पुरानी सदर मंजिल में ठहराया जाएगा.

राजधानी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए भोपाल की ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल को भी अपने मूल स्वरूप में सजाया गया है. यहां अतिथियों के लिए 22 कमरे निर्मित किए गए गए हैं. जिन्हें हेरिटेज के रूप में तैयार किया गया है.   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों से सजी ग्लोबल इंवेस्टर समिट को यादगार बनाने के सतत प्रयास में शहर भोपाल लगा हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने इन खास पलों को लंबे समय तक स्मरणीय बनाए रखने के अतिरिक्त प्रयास किए हैं. इसी धारणा के साथ देश दुनिया से आने वाले मेहमानों को कुछ खास ट्रीटमेंट देने की तैयारी की गई है. इन अतिथियों को नवाब शासन काल के सपनों का महल "सदर मंजिल" में नवाबी शान ओ शौकत के साथ ठहराया जाएगा.

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकटसुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, साबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेड़कर ठहरेंगे सदर मंजिल में. 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की साक्षी बनेगी राजधानी की 126 साल पुरानी विरासत सदर मंजिल. 

सात साल की मेहनत से सदर मंजिल नए रूप में तैयार हुई है.  

मेहमानों को मिलेगा नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका. 

हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे, जिनमें से अधिकांश की बुकिंग हो चुकी है. 

रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे. GIS के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

GIS से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव या किसी मंत्री से कराया जा सकता है, इसका उद्घाटन

सदर मंजिल को शामिल किया गया है, 5 स्टार होटल की कैटेगरी में.

एमपी टूरिज्म की यूनिट अमलताश के बाद प्रदेश का दूसरा आलीशान होटल है, जिसका टॉप टू बॉटम संचालन महिलाएं करेंगी. शहर के नवाबी दौर की झलकियां भी GIS के दौरान देखने को मिलेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News