भोपाल

आउटसोर्स से भर्ती कर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ : अधिकारी और कर्मचारियों को उनके अधिकार के मुताबिक प्रमोशन नहीं दे रही सरकार : कमलनाथ

Anil Bagora
आउटसोर्स से भर्ती कर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ : अधिकारी और कर्मचारियों को उनके अधिकार के मुताबिक प्रमोशन नहीं दे रही सरकार : कमलनाथ
आउटसोर्स से भर्ती कर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ : अधिकारी और कर्मचारियों को उनके अधिकार के मुताबिक प्रमोशन नहीं दे रही सरकार : कमलनाथ

करोड़ों युवाओं का भविष्य अंधकारमय

भोपाल : मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ भर्ती घोटालों के कारण प्रदेश में योग्य शिक्षित नौजवान रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी तरफ नौकरियों में चयनित हो चुके अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है। सरकारी विभागों में हजारों पद खाली होने के बावजूद युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए भाजपा सरकार आउटसोर्स के माध्यम से पद भरने का षड्यंत्र कर रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज जारी बयान में यह बात कही।

श्री कमलनाथ ने कहा कि विगत कई वर्षों से खाली होने वाले पदों पर भर्ती नहीं की है, जिस कारण लाखों पद खाली पड़े हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ तो की गई है, तो वह मनमाने तरीके से प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी के सभी पद आउटसोर्स से भरने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब प्रतियोगिता परीक्षा न लेकर निजी कम्पनी या किसी ठेकेदार के माध्यम से नौकरियों में भर्ती करने की योजना है। प्रदेश में करोड़ों की तादाद में शिक्षित बेरोजगार युवक है, जो सरकारी नौकरी पाने की आश लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकार लगातार उनके साथ छलावा कर रही है।  

श्री कमलनाथ ने कहा कि बिना कोई भर्ती प्रक्रिया अपनाए बैकडोर से की जाने वाली इस भर्ती से प्रदेश के एससी., एसटी., ओबीसी तथा सामान्य किसी भी वर्ग के युवा योग्यता अनुसार नौकरी नहीं पा सकेंगे। यह प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सरासर साथ छल-कपट और धोखा है। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण अधिनियम 1994 के अनुसार भर्ती निर्धारित रोस्टर और भर्ती आरक्षण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। किन्तु सरकार नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों की भर्ती करना चाह रही है। सरकार की इस भर्ती विरोधी नीति से प्रदेश का बेरोजगार युवा वर्ग निराश और आक्रोशित है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया विगत 5 वर्ष से रुकी हुई है, हजारों अधिकारी-कर्मचारी प्रमोशन की राह में अपने मूल पदों से ही रिटायर हो गए हैं। प्रदेश के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की जा रही है जो सरकार द्वारा लागू नहीं की जा रही, इससे कर्मचारी और अधिकारियों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मप्र का व्यापम घोटाला दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है, इस घोटाले में 57 से अधिक लोगों की जाने गई है और भाजपा संगठन और सत्ता के कई रसूखदारों तक इस घोटाले में आरोपों की आँच पहुंची। भर्ती परीक्षाओं में कभी पेपर लीक हुआ, कभी गलत मॉडल आंसर की समस्या आयी तो कभी साक्षात्कार में पक्षपात हुआ, कोई भी परीक्षा निर्विघ्न संपन्न नहीं हो सकी और लाखों प्रतिभागी युवाओं को दलालों के माध्यम से लूटा गया, जिसमें अरबों का भ्रष्टाचार हुआ और लाखों युवाओं का भविष्य चौपट हुआ। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के इस छल, कपट, धोखे व भ्रष्टाचार, शासकीय भर्ती प्रक्रिया, शिक्षित युवा नौजवानों विरोधी नीति का कांग्रेस पार्टी पर्दाफाश करेगी और ब्लाक, जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर आन्दोलन होंगे। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News