Thursday, 13 November 2025

भोपाल

लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

paliwalwani
लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

भोपाल.

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक के बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने अपनी सरकार की योजना पर सवाल उठाए हैं. भाजपा विधायक ने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाली राशि को व्यवर्थ बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं, फसल काटने मत चले जाना समझ लेना...इसका वीडियो भी सामने आया है.

विदिशा जिले के कुरवाई से भाजपा विधायक हरि सिंह सप्रे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लाडली बहनाओं को मिलने वाली राशि को व्यर्थ बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार फ्री का पैसा बांट रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं, कोई भी फसल काटने मत चले जाना नहीं तो समझ लेना.

आपको बता दें कि 27 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुरवाई पहुंचने वाले हैं. इसी को लेकर विधायक हरि सिंह सप्रे जगह-जगह जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मात्रा में मुख्यमंत्री को सुनने आए. इसी बीच उन्होंने सिरोंज क्षेत्र में मंच से लाडली बहनाओं को मिलने वाली राशि को व्यर्थ बता दिया. मंच से सामने बैठी जनता को धमकी दे डाली कि कोई भी फसल काटने मत चले जाना नहीं तो समझ लेना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News