भोपाल

कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम हॉऊस में चल रही हाईलेवल मीटिंग : सिंधिया समर्थकों को लगेगा झटका

Paliwalwani
कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम हॉऊस में चल रही हाईलेवल मीटिंग : सिंधिया समर्थकों को लगेगा झटका
कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम हॉऊस में चल रही हाईलेवल मीटिंग : सिंधिया समर्थकों को लगेगा झटका

भोपाल :

शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इसको लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद हैं।

मीटिंग में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, अभी एमपी में मंत्री पद के चार पद खाली हैं। ऐसे में चार नए चेहरे मंत्रीमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। भाजपा कैबिनेट विस्तार के जरिए विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण के साथ क्षेत्रीय संतुलन साधने की पूरी कोशिश करेगी। विंध्य से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन का नाम तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कल सुबह 11:00 बजे शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायकों के नाम भी वायरल होने लग गए. 

सोशल मीडिया पर इन विधायकों के नाम वायरल

वहीं सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल की मुलाकात के बाद गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और जालम सिंह के नाम वायरल होने लगे. इसके अलावा राहुल लोधी का नाम भी मंत्रिमंडल विस्तार की सूची शामिल किए जाने को लेकर चर्चा तेज है. हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की जा रही है. सरकार के मंत्री ने नाम में छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई रणनीति उनके संज्ञान में नहीं है. 

सिंधिया समर्थकों को लगेगा झटका 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो नाम वायरल हो रहे हैं, वे पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. इस सूची में फिलहाल सिंधिया समर्थक किसी विधायक का नाम सामने नहीं आ रहा है. पूर्व में हाट पिपलिया के विधायक मनोज चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल की जाने की जमकर चर्चा चली थी. बाद में मंत्रिमंडल विस्तार टलने की वजह से कई वरिष्ठ विधायकों में मायूसी भी देखने को मिली. विधानसभा चुनाव के पहले एक तीर से कई निशाने साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार के अटकल तेज हो गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News