भोपाल

मध्‍य प्रदेश में खुलेंगी 408 नए आधुनिक लाईब्रेरी : Wi-Fi के साथ ये सुविधाएं : पुस्तकालयों का नाम होगा गीता भवन

sunil paliwal-Anil Bagora
मध्‍य प्रदेश में खुलेंगी 408 नए आधुनिक लाईब्रेरी : Wi-Fi के साथ ये सुविधाएं : पुस्तकालयों का नाम होगा गीता भवन
मध्‍य प्रदेश में खुलेंगी 408 नए आधुनिक लाईब्रेरी : Wi-Fi के साथ ये सुविधाएं : पुस्तकालयों का नाम होगा गीता भवन

भोपाल. मध्‍य प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा साथियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में कुल 408 नए आधुनिक पुस्तकालय (लाईब्रेरी) बनाई जाएंगे।

इनमें हर एक लाईब्रेरी की लागत 5 करोड़ रुपए होने वाली है। प्रदेश में एक नई पहल के तहत आधुनिक पुस्तकालय (लाईब्रेरी) बनाए जाएंगे। इन पुस्तकालयों में न केवल वेद और पुराणों से जुड़ी किताबें उपलब्ध होंगी, बल्कि प्रेरक साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें भी होंगी। इसके साथ ही इन पुस्तकालयों में कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी।

पुस्तकालयों का नाम होगा गीता भवन

  • मध्य प्रदेश में कुल 408 नगरीय निकाय हैं और हर निकाय में आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस विजन को वास्तविकता में बदलने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने काम शुरू कर दिया है।
  • ये पुस्तकालय निकाय मुख्यालय पर बनेंगे और इन्हें “गीता भवन” के नाम से जाना जाएगा। इन पुस्तकालयों में वेद-पुराण और प्रेरक पुस्तकों के अलावा आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
  • स्‍टूडेंट्स इन सुविधाओं का उपयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे, जिससे यह पुस्तकालय न केवल ज्ञान का केंद्र बनेंगे, बल्कि छात्रों के भविष्य निर्माण में भी मददगार साबित होंगे।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News