ऑटो - टेक

Flipkart Big Billion Days Sale : 13 हजार रुपये तक सस्ते हुए फ्रिज, फटाफट चेक करें 3 बेस्ट डील्स

Pushplata
Flipkart Big Billion Days Sale : 13 हजार रुपये तक सस्ते हुए फ्रिज, फटाफट चेक करें 3 बेस्ट डील्स
Flipkart Big Billion Days Sale : 13 हजार रुपये तक सस्ते हुए फ्रिज, फटाफट चेक करें 3 बेस्ट डील्स

Flipkart Big Billion Days Sale Discount on Fridge: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस वक्त ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days Sale जारी है, जिसमें कई होम एप्लाइंसेस पर सबसे जबरदस्त डील्स मिल रही हैं। जी हां, इस वक्त आप सेल में शानदार फ्रिज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं आज हम आपको ऐसी ही 3 बेस्ट डील्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए। चलिए इनके बारे में जानें…

MOTOROLA 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

लिस्ट के पहले फ्रिज की बात करें तो इसमें हमने मोटोरोला कंपनी की तरफ से आने वाला 183 L Direct Cool सिंगल डोर 4 स्टार रेफ्रीजिरेटर ऐड किया है जिस पर फ्लिपकार्ट 48% तक डिस्काउंट दे रहा है। सेल के दौरान आप इस फ्रिज को सिर्फ 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 24,990 रुपये है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो आप फ्रिज पर HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 1,750 रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ 5,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। दोनों ऑफर के साथ फ्रिज का लास्ट प्राइस काफी कम हो जाता है।

realme TechLife 180 L Direct Cool Single Door 3 Star Refrigerator

लिस्ट का दूसरा फ्रिज Realme की तरफ से आता है जो 180 L सिंगल डोर 3 Star रेफ्रीजिरेटर है। सेल में आप इस फ्रिज पर 44% तक की छूट ले सकते हैं। इस फ्रिज का एक्चुअल प्राइस 22,990 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे सिर्फ 12,690 रुपये में अपना बना सकते हैं। बैंक ऑफर्स के जरिए आप इस फ्रिज पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के साथ 1,750 रुपये तक बचा सकते हैं। फ्रिज पर 5,300 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Voltas Beko 183 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

फ्लिपकार्ट वोल्टास के इस फ्रिज पर सबसे तगड़ा ऑफर दे रहा है जिससे आप इसे 13 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। ये 183 L सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रीजिरेटर है। जिसकी सेल में कीमत 12,590 रुपये हो गई है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 25,990 रुपये है। बैंक ऑफर के साथ तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ टीवी पर 1,750 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 5,300 रुपये की छूट मिल रही है।

 

 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News