ज्योतिषी
टोंक में आज से तेईसवां भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन दो दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ
paliwalwani
टोंक. अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली एवं मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के संयुक्त तत्वाधान में कुमारी मनु की ईकतीसवी पुण्य तिथी पर टोंक में तेईसवां भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन आज दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय विश्व शान्ति महायज्ञ, निःशुल्क परामर्श शिविर ज्योतिष महासम्मेलन एवं विद्वानो का सम्मान समारोह का आयोजन जानकी बाई गेस्ट हाउस में आयोजित किया जा रहा हैं.
जिसमें देश-विदेश एवं राज्यों के प्रबुद्ध ज्योतिषीगण, विद्वान भाग लेगें. जिन के द्वारा विषयों, 1 कुंडली मिलान/गण मिलान के बाद भी वैवाहिक जीवन असंतुष्ट क्यो 2 विभिन्न पंचागों मे मुहूर्त को लेकर राष्ट्रीय पर्वों मे असमानता एक चिंतन 3 चिकित्सा क्षेत्र में ज्योतिषीय वास्तु शास्त्रीय प्रभाव रोग एवं निदान पर व्याख्यान दिये जायेगे.
मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है. उन्होने बताया कि आज 20 दिसंबर शनिवार प्रातः 10.00 बजे विश्व शान्ति महायज्ञ, दोपहर 1 बजे विद्वानों द्वारा ग्रह पीड़ा दोष निवारण एवं समाधान परामर्श सांय 4.00 बजे तक दिया जायेगा.
कल दिनांक 21 दिसंबर रविवार को ज्योतिष महासम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10.00 बजे किया जायेगा. बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि सांयकाल 5.00 बजे भाग लेने वाले ज्योतिविदों वास्तुविदों एंव विद्वानों को शोध कार्य तथा योगदान के अनुरूप सम्मानित किया जायेगा.
बाबूलाल शास्त्री टोंक. मो. 9413129502, 8233129502





