ज्योतिषी
आज का राशिफल 26 जून 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
Paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अर्से बाद आपकी रूटीन लाइफ में बदलाव आ रहा है। यदि कोई नया ओहदा या पद आपको मिल रहा है तो आप उसके स्वीकार करने में देर नहीं लगाए। हो सकता है यहीं से आपके लिए तरक्की का द्वार खुल जाएं। परिवार में भी शुभ समाचार के संकेत मिल रहे हैं। आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। आज वाणी की सौम्यता आपको सम्मान दिलाएगी। शिक्षा- प्रतियोगिता में विशेष सफलता प्राप्त होगी।
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपको सज-धज कर कहीं पर जाना पड़ सकता है या फिर किसी सभा-समारोह के लिए तैयार होना पड़ सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि आज फिजूल की तड़क-भड़क से दूर रहें और किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला न करें। आज दोपहर बाद किसी कानूनी विवाद या मुकदमें में जीत आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है। आज आपके शुभ खर्च और कीर्ति में वृद्धि होगी।
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष सलाह है। यानी कि आज एकाएक ही आवेश के वशीभूत होकर कोई भी गलती करने से बचें। अन्यथा मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किसी के भी प्रति मन में गलत विचार न लाएं। यानी कि बेहतर होगा कि खुद के अलावा दूसरों के बारे में भी अच्छा ही सोचें। ध्यान रखें जो भी कार्य कर रहे हैं उसे बीच में नहीं छोड़े। आज किसी नए व्यवसाय या अनुबंध का भी योग बन रहा है।
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए किसी पुराने संकल्प को पूरा करने का दिन है। आपने किसी देवता के मंदिर में मनौती मांग रखी है तो उसके लिए तत्परता से निकल पड़ें। जितना भी आप किसी मामले को लंबा खींचने की कोशिश में रहेंगे आगे चलकर उसी में आपकी मुसीबत बढ़ जाएगी और खर्च भी। हालांकि आने वाले समय में आपके लिए कोई गुड न्यूज भी इंतजार कर रही है। राज्य-मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति हो सकती है। यात्रा-देशाटन की स्थिति सुखद व लाभदायक रहेगी।
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपको कुछ उत्तरदायित्व वाला काम मिलने वाला होगा। इससे आपको थोड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं। लेकिन धैर्य रखेंगे तो थोड़ा अच्छा भी फील होगा। आज शाम को चलते-फिरते अचानक प्रियजन से भी मुलाकात हो सकती है। साथ ही आपको उसकी तत्काल मदद भी करनी पड़ सकती है। व्यवसाय में कुछ कठिनाईयां आएंगी लेकिन इसके बावजूद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझें। यकीन रखें कि आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आएगा।
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सलाह है कि अपने चारों तरफ के वातावरण पर नज़र रखें। खासतौर पर उन लोगों से सतर्क रहें जो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा व्यवसाय कर रहे जातकों को भी सतर्क रहना होगा यानी कि बिजनस में कोई राइवल हो तो उसे भी नजरअंदाज न करें। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप किसी उलझन में हैं या फिर प्रेमीजन की किसी बात से परेशान हैं तो आपको अपनी मजबूरी या असमर्थता साफ-साफ जाहिर कर देनी चाहिए। ध्यान रखें कि ये परेशानियां जल्दी ही खत्म हो जाएंगी। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें। अन्यथा किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप जिस बात की आशंका कर रहे हैं वह बात नहीं होगी। यदि आप किसी वसूली पर जा रहे हैं तो वहां जाना सार्थक हो सकता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आज किसी से कोई वादा न करें। आज यह भी हो सकता है आप जिसका भला करने की सोच रहे हैं वह ही आपको नुकसान पहुंचा दें। इसके अलावा आज परिवार के साथ कहीं जाने का प्रोग्राम बनने के बाद स्थगित भी हो सकता है।
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई अगर आपकी ओर प्रेम-प्रणय का हाथ बढ़ा रहा है तो अपना स्टेट्स देखकर ही उसका जवाब दें। क्योंकि हो सकता है कि वह आपका कोई शारीरिक फायदा उठाना चाह रहा हो। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ फेरबदल भी करनी पड़ सकती है। ध्यान रखें यह बदलाव आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम जरूर लेकर आएगा। परिवार को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास करें। अन्यथा रिश्तों में दूरियां बढ़ेंगी।
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने काम को निकालने में लापरवाही करने से बचें। क्योंकि अगर आपने समय रहते ही कोई कदम नहीं उठाया तो आपके बनते-बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं। आज संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में अशातीत सफलता का समाचार मिलने से मन में हर्ष होगा। सांयकाल में कोई रुका कार्य पूरा होगा। रात्रि में उत्साहवर्धक मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई नई नौकरी खोज रहे हैं या फिर नया कारोबार करना चाहते हैं तो अपने ही इर्द-गिर्द लोगों की मदद लें। हो सकता है इनमें से कोई आपके लिए मददगार साबित हो जाए। आपको अपने स्तर पर जो भी करना है उसे समय रहते ही कर लें। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें।
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आज आपके कंधे पर कुछ अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है। वहीं यदि आप नौकरी में हैं तो कोई नया काम आपको सौंपा जा सकता है। रही बात घरेलू समस्याओं की वहां भी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। लेकिन ऐसे में परेशान न हों बल्कि वरिष्ठों की राय ले लें इससे हो सकता है कि आपकी समस्या भी कुछ हद तक सॉल्व हो जाए।