ज्योतिषी

आज का राशिफल 25 फरवरी 2022 : स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, आय के साधन बढ़ेंगे

Paliwalwani
आज का राशिफल 25 फरवरी 2022 : स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, आय के साधन बढ़ेंगे
आज का राशिफल 25 फरवरी 2022 : स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, आय के साधन बढ़ेंगे

हम आपको 25 फरवरी 2022 का राशिफल बता रहे हैं। राशिफल का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास होता है। राशिफल का निर्माण ग्रह गोचर और नक्षत्र की चाल के आधार पर किया जाता है। हर दिन ग्रहों की स्थिति हमारे भविष्य को प्रभावित करती हैं। इस राशिफल में आपको नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य शिक्षा और वैवाहिक व प्रेम जीवन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो पढ़िए 

25 फरवरी 2022 दैनिक राशिफल

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

मित्र वर्ग सहायक सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष प्रबल होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर पाएंगे. घर की मरम्मत, रंग-रोगन संबंधी कार्य पर खर्च कर सकते है. माता-पिता के स्वास्थ्य के लिए यह समय मध्यम रहेगा, अतः विशेष ध्यान रखें.

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

कैरियर संबंधी चिंताएं अधिक रहेगी किन्तु लगन एवं परिश्रम से आप आगे बढ़ेंगे. प्रेम-प्रसंग आगे बढ़ेंगे. हो सकता है जिसे आप पसंद करते हो, वही आपको मिल जाए. खर्चा अधिक होगा किन्तु आय के साधन भी बढ़ेंगे. 

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा, मास के पूर्वार्द्ध में कार्यक्षेत्र आदि में संघर्ष रहेगा, सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अनावश्यक तर्क-वितर्क आदि से बचें. 

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

दिन के उत्तरार्द्ध में रूके हुए कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह सामान्य रूप से अच्छा रहेगा. पारिवारिक उन्नति के लिए प्रयास करने पड़ेंगे. 

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. घर में शुभ मांगलिक कार्य आदि होने के योग बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. प्रेम-प्रसंग आदि में परस्पर भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. 

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

आप पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी पर्यटक धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते है. नवीन संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए यह अधिकांशतः ठीक रहेगा.

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव युक्त  रहेगी. संपत्ति संबंधी कार्यों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने के योग बनेंगे. माता-पिता की ओर से मन में चिंता रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा आदि का ध्यान रखें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्ति यों के लिए स्थिति विशेष रूप से अच्छी नहीं कही जा सकती है. शत्रु पक्ष आपकी भावुकता का लाभ उठा सकते है. अधिक सतर्कतापूर्वक कार्य करें. 

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे, जिससे आप अधिक तनाव महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी. अपने नजदीकी सहयोगियों से तालमेल बिठाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं करने का प्रयास करें. 

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

अधिक विलंब करने से कार्य बिगड़ सकता है. भूमि, मकान, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल रहेगा. आप कोई नई वस्तु की खरीददारी कर सकते है. 

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी पारिवारिक मसले पर विचार-विमर्श होगा. सहोदर भाई-बहनों की ओर से यथासंभव सुख, सहयोग प्राप्त होता रहेगा. सामाजिक क्रियाकलापों में सतर्कता पूर्वक कार्य करेें. 

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

विद्यार्थी वर्ग को अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होने से मन में खिन्नता का भाव रहेगा. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर पूंजी निवेश करें. कार्यक्षेत्र में सहयो्िरयों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News