ज्योतिषी

आज का राशिफल 22 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : आज अयोध्या राममंदिर में विराजेंगे रामलला, इस शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

paliwalwani
आज का राशिफल 22 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : आज अयोध्या राममंदिर में विराजेंगे रामलला, इस शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा
आज का राशिफल 22 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : आज अयोध्या राममंदिर में विराजेंगे रामलला, इस शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

Paliwalwani.todayshoroscope 22.january.2024

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके यश व कीर्ति में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए आप को पुरस्कृत भी किया जा सकता है। संतान को भी आज सरकारी नौकरी मिलने जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें  गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपके अपने भाई व बहनों से संबंधों में दरार चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन को अपने घर दावत के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आज आप संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके कारण आप किसी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि वह आपको सही सलाह दें, तभी आप उस पर अमल करें। आज आप चिंता के कारण थोड़े चिड़चिड़े रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन आज आपको ऐसा नहीं करना है। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज भरपूर लाभ मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आजाद सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा क्योकि आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी आज मिलवा सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट रहेंगे, क्योंकि आप अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय कर पाएंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को यदि किसी से साझा करेंगे, तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आज आपको अपने आसपास छुपे हुए शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा। आज आप अपनी शान शौकत पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसके कारण आपके शत्रु परेशान रहेंगे। यदि आज आप अपनी संतान को किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, तो वह भी उसे पूरा करेंगे, जिसे देखकर आपके मन को संतुष्टि होगी। यदि आज आप अपनी किसी समस्या को अपने पिताजी से साझा करेंगे, तो आप उसका भी खोजने में सफल रहेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आप दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे। आज आप दूसरों के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि किसी की भलाई उतनी करें, जब तक लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने व्यवसाय में यदि किसी योजना को लागू करेंगे, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य देगी। रोजगार की दिशा में जो लोग लंबे समय से इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, जिसके कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को भी आज अपने गुरुजनों का सहयोग व साथ भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको कोई पुराना मित्र मिल सकता है, जिससे आप अपने गिले-शिकवे दूर करेंगे व कुछ पुरानी बातें करेंगे, जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई सरप्राइज़ प्लान कर सकते हैं। परिवार के सदस्य भी आज आपका साथ देंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर  जा सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप यदि किसी नए व्यवसाय को आरंभ करेंगे, तो उसमें भी आपको भरपूर लाभ मिलेगा।  जो लोग अपने व्यवसाय की गति को तेज करने के लिए यदि किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। यदि आप अपने व्यवसाय की समस्याओं को अपने जीवनसाथी से साझा करें, तो उसको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य भी भरपुर मात्रा में मिलता दिख रहा है। परिवार के सदस्य अपने पिताजी के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने परिवार में चल रहे किसी वाद विवाद को सुलझाने के लिए अपने किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आज आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी किसी चल या अचल संपत्ति का कोई वाद विवाद भी सुलझेगा। कानूनी फैसला आज आपके पक्ष में आ सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सब कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, नहीं तो उसमें आपकी किसी  वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपको कोई छोटी मोटी समस्या भी हो, तो आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन प्रयासों को करेंगे, उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी। आज आप सायंकाल के समय किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।  इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। यदि आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करें, तो साझेदार के कहने से बिल्कुल ना करें व बुद्धि का इस्तेमाल करके ही निर्णय ले, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।  जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, इसलिए दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आज आपकी संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहेगी। विद्यार्थियों को भी आज अपने पढ़ाई के राज अपने साथियों को नहीं बताने हैं, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके पारिवारिक सुख समद्धि का दिन रहेगा। यदि अभी जल्दी में परिवार के किसी सदस्य का विवाह हुआ है, तो उनको आज कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। आज पारिवारिक बिजनेस में भी मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ उपहार भी लेकर आ सकते हैं, लेकिन थकान के कारण आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उनसे बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था,तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। जीवन साथी को भी कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आपको खर्चा करते समय अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी, इसलिए उन्हें अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखना होगा।

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

ये खबर भी पढ़े : 

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पालीवाल वाणी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News