ज्योतिषी

आज का राशिफल 18 फरवरी 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

Paliwalwani
आज का राशिफल 18 फरवरी 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
आज का राशिफल 18 फरवरी 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

मेष आज का राशिफल च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए अकेले आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य में थोड़ी कमी का एहसास होगा, जिससे मानसिक रूप से तनाव भी होगा और खर्चों में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा और आप परिवार वालों का सानिध्य प्राप्त करेंगे। ऑफिस में आपकी स्थिति बेहतर रहेगी और आपके काम को तारीफ भी हासिल होगी। भाग्य का आपको साथ मिलेगा और परिवार की महिलाएं आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। प्रेम जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी और किसी पुरानी योजना के फिर से चालू हो जाने से आपको लाभ होगा। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चावल और शक्कर का दान कराना चाहिए. इससे आपको मन की शांति और धन की प्राप्ति होगी.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आपके लिए आज का दिन यात्रा पर जाने के लिए बेहतर रहेगा। आप की गई यात्रा को मानसिक रूप से उर्जा भी देगी और सफलता भी प्रदान करेगी। घर के छोटे लोगों का सहयोग आपके व्यापार में मिलेगा और आपका व्यापार गति पकड़ेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी भी होगी, जिससे आपको थोड़ा ध्यान देना होगा पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे व्यक्तियों को आज अपनी बात मजबूती से रखनी होगी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कोई भी अनाज का दान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा.

मिथुन आज का राशिफल  : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आपके लिए आज का दिन परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का दिन रहेगा। परिवार में अधिक समय बिताएंगे और घर की जरूरतों को पूरा करेंगे। घरेलू खर्चे से आर्थिक बोझ बढ़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में आपका दिन काफी मजबूत रहेगा और आपके पक्ष में स्थितियां बनेंगी। व्यापार के मामले में आप का दिन सामान्य रहने वाला है, हालांकि जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें आज काफी परिश्रम करना पड़ेगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। मन में नए विचार आएंगे। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चावल का दान करने से तनाव से मुक्ति मिलेगी.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है। प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपने प्रिय के साथ अच्छे संबंधों का पालन करेंगे और उनसे भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, क्योंकि जीवन साथी अपने स्वभाव में उग्रता के चलते आपको दबाने की कोशिश करेगा। शांति से काम लेना बेहतर होगा। पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा घर से कोई व्यक्ति यात्रा पर जाने के लिए निकल सकता है। काम पर फोकस आपकी अहम चुनौती होगी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में काले तिल या काले तिल से बनी वस्तु का दान करना लाभकारी रहेगा.

सिंह आज का राशिफल  : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। खर्चे बढ़ेंगे। किसी आवश्यक कार्य के लिए आप कर्ज भी ले सकते हैं और संभवत: यह कर्ज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। घर के बड़ों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में की गई यात्राएं सफलता देंगी, हालांकि बड़ी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए। इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का माहौल शांत रहेगा। वैवाहिक जीवन में आज का दिन कमजोर रहेगा और आप अपने काम में व्यस्तता के चलते प्रिय की बात नहीं मान पाएंगे, जिसका उन्हें अफसोस होगा। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में क्षमतानुसार चने कि दाल किसी बुजुर्ग को दान करने से रोगों से बचाव होगा.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन को बेहतर बनाने में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आपके खर्चे बहुत बढ़ जाएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव पड़ेगा। सोच समझकर खर्च करने की आदत डालें। परिवार का वातावरण बहुत ही खुशनुमा रहेगा और घर को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन में आपको आज अनुकूल परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपसे अपने प्रेम का इजहार भी खुलकर करेगा जिससे आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। कार्य क्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी और आप काम के विस्तार के बारे में विचार करेंगे और यात्रा भी करेंगे। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य छिलके वाली हरी मूंग की दाल का दान करें.

तुला आज का राशिफल  : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आपके अंदर आज गजब की फुर्ती रहेगी, जिससे हर काम को बड़ी जल्दी निपटा लेंगे और आपके पास काफी समय बचेगा, जो अपने परिवार को देंगे। इससे परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार के लोगों के साथ समय बिताकर आप भी राहत की सांस लेंगे। दांपत्य जीवन में भी आज का दिन अनुकूल रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं। क्षेत्र की स्थितियां भी आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन आज आपको अपने सहकर्मियों पर निर्भर रहना होगा और उनसे अच्छा व्यवहार ही आपको आगे बढ़ाएगा। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पक्की खिचड़ी का वितरण कराना चाहिए. तृिप्त लोगों के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि आएगी.

वृश्चिक आज का राशिफल  : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मानसिक रूप से आज खुद को काफी मजबूत महसूस करेंगे और बड़े-बड़े निर्णय लेंगे, जिससे आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी। दांपत्य जीवन में भी खुशी बढ़ेगी और अपने जीवनसाथी को कोई तोहफा उपहार में देंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर बनेगी, लेकिन काम से संतुष्ट नहीं होंगे और नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास करेंगे। कठिन परिश्रम के बल पर आप आज के दिन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। किसी से व्यर्थ में झगड़ा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। किसी के झगड़े में ना पड़ें। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कच्ची खिचड़ी का दान करना संकटों से मुक्ति दिलाने वाला होगा.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अनुकूलता देगा। पैसा इकट्ठा होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। इसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी पड़ी है, इसलिए ऑफिस के सच्चे हकदार हैं। इनकम बढ़ाने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन में थोड़ा कमजोर रह सकता है, लेकिन जो लोग शादीशुदा जीवन हैं उनके लिए दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो थोड़ा तनाव दिखाई दे रहा है, कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुड़ या गुड़ से बनी वस्तु का दान करना शभु रहेगा.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहेगा। दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे और आपकी इनकम बढ़ेगी। परिवार और काम के बीच आपको संतुलन बिठाना होगा, नहीं तो स्थिति आपके हाथ से निकल सकती है। आमदनी बढ़ेगी। थोड़े से खर्चे भी रहेंगे, लेकिन उन से डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में काले तिल से बनी वस्तु को ढक्कनदार पात्र में रखकर दान करना लाभकारी रहेगा.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। अचानक से कुछ अटके हुए काम बन जाएंगे और कुछ बनते हुए काम रुक सकते हैं, इसलिए आपको ना ही अधिक खुशी होगी ना ही अधिक दुख होगा। अपने कार्यों को सही अंजाम देने के लिए सही रणनीति बनाएं और आलस्य त्याग कर काम करें। पारिवारिक जीवन से लेकर दांपत्य जीवन तक आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका काम आपको धन दिलवाएगा, लेकिन खर्चे अधिक होंगे और आपका प्रेम संबंध भी खर्चे का कारण बन सकता है, खुशनुमा यात्रा से आपका दिन बन जाएगा। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में क्षमतानुसार शक्कर किसी गरीब महिला को दान करें.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और मानसिक रूप से तनाव भी बढ़ेगा। वहीं दांपत्य जीवन में दिन अनुकूल रहेगा और जीवनसाथी के द्वारा को समाज में ख्याति प्राप्त होगी। उनके साथ किसी धर्म कर्म से जुड़े काम में हिस्सा लेंगे। जैसे आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर होगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज सोच समझकर रहना होगा, क्योंकि उनके परिवार से किसी बात को लेकर नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गेहूं का दान करना लाभकारी रहेगा.

 खबर भी पढ़े :

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News