ज्योतिषी
आज का राशिफल 18 अगस्त 2025 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
sunil paliwal-Anil Bagora
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन अनावश्यक बातचीत काम को प्रभावित करेगी, महत्वपूर्ण कागज रख कर भूल सकते हैं, इसलिए सभी पेपर बहुत ध्यान से सुरक्षित रखें. कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है, ज्वलनशील पदार्थों का कारोबार करने वाले आज अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. युवाओं को क्रोध कम करना चाहिए, क्रोधी स्वभाव के कारण ही मित्रों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है. परिवार में प्रेम का वातावरण रखने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. भाई-भाई में विवाद हो सकता है जिससे माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. एसिडिटी के कारण सीने में जलन व पेट में खट्टी डकारों की दिक्कत हो सकती है.
● आज का प्रेरक प्रसंग : दोहरा दोहन...
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन बॉस को खुश रखते हुए मन न लगने पर भी काम करना होगा. व्यापारियों के लिए लाभ की स्थिति बन रही है, रुके हुए काम भी पूरे होंगे और आज का दिन मुनाफा युक्त रहेगा. युवाओं का दिन प्रसन्नता के साथ व्यतीत होगा, खिलाड़ियों को एक्टिव रहने के लिए रोज प्रैक्टिस करना चाहिए. परिवार में बड़ों की आज्ञा का पालन करना होगा, खासकर पिता जी का तो भूल कर भी निरादर न करें. इंफेक्शन से बच कर रहना होगा, खास तौर पर डिहाइड्रेशन से अलर्ट रहें और खानपान में संयम बरतें. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, सम्मानजनक लोगों के साथ उठना बैठना होगा जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन नौकरी में पेंडिंग कामों को पहले निपटाना चाहिए, इसके लिए कुछ अधिक काम करना होगा. बहुत जोश में आकर व्यापार न करें, हर कदम को धैर्य के साथ उठाएं क्योंकि जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. युवाओं को पिता और बड़ों का सानिध्य लाभ देने वाला है, आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन आवश्यक है. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा, हाल ही जो अधिक खर्च हो गए हैं उन पर नियंत्रण करने के बारे में चर्चा होगी. कमर दर्द की संभावना है, ऑफिस में जिस कुर्सी पर बैठते हैं उसे ठीक रखें और झुकते समय सावधानी बरतें. महिलाओं का सम्मान करें और यदि किसी महिला से मजाक भी करें तो शालीनता से बात करें, अभद्रता न हो.
● आश्चर्यजनक आयुर्वेद : अपना घुटना बदलने से पहले...
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन ऑफिस में आलस्य आएगा. काम करने का बहुत मन नहीं करेगा, किसी कारण से आज ऑफिस से जल्दी निकलना पड़ सकता है. कारोबार में न तो आज कुछ लाभ दिख रहा है और न ही कोई नुकसान, व्यापारियों के लिए आज सामान्य सा दिन गुजरेगा. पढ़ाई करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, जो युवा कंप्टीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आज शुभ रहेगा. परिवार में सभी लोग प्रसन्नता के साथ रहेंगे. घर में कुछ मेहमान आ सकते हैं जिनका आतिथ्य कर प्रसन्नता का अनुभव करें. सामाजिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा, पड़ोसियों के साथ संबंधों को अच्छा बनाने का प्रयास करना चाहिए.
● आज का प्रेरक प्रसंग : बिना उसकी कृपा के हम कुछ भी नही...
● पति की किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय, जानिए यह ऐसे 5 उपाय जो बदल देंगे आपकी फूटी किस्मत...
सिंह (Leo) आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन सभी को साथ लेकर चलने का भाव रहेगा, आफिस में अच्छा माहौल रहेगा, तालमेल से सभी काम बनेंगे. कारोबार में बड़े क्लाइंटों से अच्छा मुनाफा होगा, नए क्लाइंट भी बनेंगे, व्यापार को लेकर आज का दिन शुभ रहेगा. युवाओं को हर तरह का लोगों को सहयोग मिलेगा, पिता का पूर्ण सहयोग आपके आत्मबल को बढ़ाने वाला होगा. घर का माहौल आपको लेकर बहुत सकारात्मक रहेगा, कुछ सदस्य आपस में विवाद कर सकते हैं वहां आपको मध्यस्थ की भूमिका निभानी होगी. गर्दन के पीछे दर्द हो सकता है, या फिर गर्दन से कंधे के बीच में खिंचाव हो सकता है. बहुत देर झुककर काम न करें.
● सपने में मरी हुई नानी को देखना होता है शुभ या अशुभ, जानिए सपने का अर्थ...
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन बड़े पद वालों को अपनी प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना होगा, बाकी लोगों को काम पर अधिक फोकस करना चाहिए और अहम के टकराव से बचना होगा. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी, रुके हुए काम होंगे, परफ्यूम व महिलाओं से संबंधित प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को लाभ होता दिखाई दे रहा है. युवाओं का मन किसी बात को लेकर खराब रहेगा, छोटी-छोटी बातों में चिड़चिड़ाहट का अहसास होगा जिससे बचना चाहिए. मां को लेकर कुछ तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, घर के सदस्यों का आपसी तालमेल बहुत अच्छा न होने से दिक्कत आ सकती है. अस्थमा व एलर्जी से संबंधित दिक्कत हो सकती है,
● कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे : आइए जानते हैं...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन ऑफिस में तनाव रहेगा, काम में मन न लगे फिर भी शांति से काम करते चले जाएं. व्यर्थ के विवाद न करें. कारोबार में लाभ रहेगा, हर कदम सोच समझ कर उठाएं, आज अपने ब्रांड के प्रचार की प्लानिंग करना श्रेष्ठ रहेगा. युवाओं का मन उदास रहेगा, काम न बनते देख नकारात्मकता आ सकती है किंतु इसे अपने पर प्रभावी न होने दें. परिवार में किसी के बीमार होने पर चिंता रहेगी किंतु उनकी ट्रीटमेंट होने से शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. घर के बाहर दूध की बनी चीजों को खाने से परहेज करें. पेट में इंफेक्शन की आशंका दिख रही है.
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन नेटवर्क बढ़ाएं, लोगों से संपर्क काम बनाएंगे, मार्केटिंग या जनसंपर्क से संबंधित नौकरी करने वालों को लाभ होगा. कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, लाभ होगा, तकनीकी से जुड़े लोगों को अधिक लाभ पाने की स्थिति है. युवाओं को सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान लेना बहुत जरूरी, वरिष्ठों की सलाह से लाभ मिलेगा. छोटे भाई बहनों से प्रेम रहेगा, उनकी मदद करें, बच्चे अगर खेल-कूद से संबंधित कुछ मांग रहे हों तो आप ला सकते हैं. इस राशि के लोगों के लीवर में दिक्कत की आशंका, यदि शराब पीते हैं तो अब छोड़ दें. समाज में नए लोग से परिचय होगा और वह आपसे जुड़ेंगे, ज्यादा वार्तालाप करने से लाभ प्राप्त होगा.
● गुरुवार को नहीं करने चाहिए निम्नलिखित कार्य...
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री...
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन ऑफिस के काम से कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है, बॉस को प्रसन्न रखें जिससे लाभ मिलेगा. कारोबार में इंवेस्टमेंट की प्लानिंग तैयार करें, व्यापार के विस्तार और वृद्धि की योजना बनानी होगी. युवा ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, खेल कूद से जुड़े हुए लोगों को किसी तरह का लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है. परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है किंतु इन बातों पर क्रोध करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. सेहत के मामले में अलर्ट रहें, समाज में रसूखदार लोगों से संपर्क होगा, नेटवर्क बनाते हुए चलेंगे तो आगे इसका लाभ मिलेगा.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क...
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन नौकरी को लेकर कुछ तनाव रहेगा, नौकरी बदलने का मूड भी बन सकता है और लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. व्यापारियों के सामने छोटी मोटी रुकावटें तो आएंगी और बनते हुए काम रुकते हुए नजर आएंगे, आज का दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा. युवा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और बेवजह किसी को कटु वचन न बोलें क्योंकि वाणी के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है. परिवार का वातावरण आज सामान्य ही रहेगा, घर में धार्मिक माहौल रहेगा जिसमें सभी सदस्य शामिल हों तो अच्छा रहेगा. लीवर को लेकर सचेत रहें, ऐसा कुछ न खाएं पिएं जिससे लीवर में दिक्कत हो. यदि वजन अधिक है तो खानपान में नियंत्रण करें.
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे...
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन सहकर्मियों के साथ बिल्कुल नहीं उलझना है, आपसी विवाद आपके काम को प्रभावित करेंगे, टीम स्पिरिट में काम करना फायदेमंद होगा. पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को लाभ की प्राप्ति होगी और कारोबार में भी वृद्धि होने की संभावना है. युवाओं को अधिक मेहनत करनी होगी, आलस्य बिल्कुल भी न करें अन्यथा आया हुआ अवसर भी हाथ से निकल सकता है. परिवार में यात्रा की प्लानिंग बन सकती है, लेकिन वृद्ध लोगों को यात्रा से बचना चाहिए क्योंकि परेशानी होगी. फेफड़ों से संबंधित दिक्कतों से बचें, जो लोग सिगरेट पीते हैं वह सावधान हो जाएं और बहुत अधिक ठंडा न खाएं.
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन लोग ऑफिस में अपने ज्ञान का पूर्ण प्रयोग करें जिससे प्रमोशन का रास्ता खुलेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को अपनी वाणी पर बहुत ध्यान रखना होगा. आज कुछ बातें मुंह से गलत निकल सकती हैं जिससे नुकसान होने की आशंका है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को अधिक परिश्रम करना होगा, परिश्रम करने पर ही सफलता मिलेगी. परिवार में स्थिति सामान्य रहेगी. अच्छे भोजन को लेकर अधिक फोकस हो सकता है किंतु ओवरईटिंग न करें. सेहत के मामले में सतर्क रहें,
● कौन थे ओशो, जानें रहस्यमयी रजनीश के बारे में...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
● 300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस...
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...
● 300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस...
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...
•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•