ज्योतिषी

आज का राशिफल 11 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 11 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 11 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लिए गए निर्णय भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे. शुभ समाचार मिलने से आप उत्साहित नजर आएंगे. कठोर मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वालों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है, तो वहीं संगीत कला से जुड़े हुए लोगों का दिन उत्तम रहेगा. व्यापार में आय बढ़ने की सम्भावना है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, छात्र पढ़ाई से संतुष्ट रहेंगे. सेहत में किडनी और लीवर के रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये. अस्थमा के रोगी भी सजग रहें. मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करें. यदि जन्मदिन है तो मनचाहा उपहार मिल सकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन तोलमोल कर बोलने की जरूरत पड़ेगी, ध्यान रहें आपकी कठोर वाणी किसी का दिल न दुखा दें. ऑफिस में परिस्थितियाँ विपरीत रहेंगी त्रुटि मुक्त कार्य करने पर भी उसमे गलतियां निकल सकती है. होटल और रेस्टोरेंट का बिजनेस करने वाले अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. खुदरा व्यापारी बड़ा अमाउंट कैश में लेने से बचकर रहें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो अत्यधिक जंकफूड का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. परिवार में किसी से वार्तालाप करते समय शब्दों को तोलकर कर बोलना आज हितकर होगा. अन्यथा घर के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी. मन में किसी बात को ले कर दुविधा है, उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे हैं. उधार दिया पैसा आने में संदेह है. मित्र आप के कार्यों में साहयक होंगे. यात्रा सुखद होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से ईर्ष्या करेंगे. कार्यों में हो रही देरी से चिंतित होंगे. कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग लाभान्वित करेगा। बहनों से झगडा हो सकता है. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप नयी जीवनशैली की शुरूआत करेंगे जिसमें आपके प्रयासों का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. बिजनेस में चल रही समस्याओं का समाधान कर पायेंगे, साथ ही नयी नीतियों में काफी प्रोत्साहन भी मिलने वाला है. युवा वर्ग को सफलता के लिए जहां एक ओर जोश और धैर्य की आवश्यकता है, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी आने वाली परिक्षाओं के लिए लेश मात्र भी लापरवाही न करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से अनिद्रा और थकान स्वास्थ्य में गिरावट करने वाली है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए, परिवार में कुछ खटपट होने की आशंका है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन समझदारी का परिचय देते हुए, भ्रम की स्थिति से निकलना होगा. कठोर मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी. ऑफिस में मानसिक श्रम आज ज्यादा करना पड़ेगा आप सहयोगियों से मदद भी ले सकते हैं, वह आपकी बातों को काफी गंभीरता से लेंगे. कारोबार से जुड़े हुए मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा. युवाओं को कला जगत में अच्छी पहल मिल सकती है, जो लोग प्रयासरत हैं उन्हें एक्टिव रहना चाहिए. हेल्थ की बात करें तो बी.पी पेसेन्ट को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है. मित्रों के साथ काफी अच्छा वक्त गुजरेगा, उनके साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग भी बना सकते हैं.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत और कठोर तप को ही प्राथमिकता देगी होगी. साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि अपना कार्य स्वयं करें. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त न होने से मन खिन्न भी हो सकता है. ऑफिशियल कार्यभार अधिक रहेगा, टीम भी आप पर काफी हद तक निर्भर रहेगी. जो लोग खाद्य पदार्थों का व्यापार करते हैं, उनको मुनाफे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. युवाओं को करियर के प्रति एक्टिव रहना है. सेहत में शुगर के रोगियों को ध्यान देने की आवश्यकता है. आँखों में भी दिक्कत हो सकती है. घर से संबंधित पुराने कर्ज या लोन को तेजी से समाप्त करना होगा.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन पूजा-पाठ में मन लगाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मन में भटकाव अधिक होगा. मन को शांत रखने के लिए देवी की अराधना करना भी उत्तम रहेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो बॉस किहीं बातों को लेकर नाराज हो सकते हैं. कार्य में सहयोगियों से अच्छी मदद मिलेगी. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों का कार्यभार ज्यादा रहेगा. यदि व्यापार में नए व्यक्ति को नियुक्त करना चाहते हैं तो परख करने में चूक सकते हैं. हेल्थ में नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करना आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा. दाम्पत्य सम्बन्ध मजबूत रहेंगे. बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. परिवार के अनुशासित व्यवहार से परेशान न हो.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर स्वभाव में कुछ परिवर्तन करने होंगे. कार्यों की डायरी मेंटेन रखें किन्हीं कारणों से महत्वपूर्ण कार्य रह सकते हैं. नौकरी पेशे से जुड़े लोग क्रोध में आकर कोई बड़ा फैसला न लें. व्यापारिक मामलों में रहने की सलाह दी जाती है. हेल्थ में बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए हो सके तो घर के खाने का ही लुफ्त उठाएं. रोगों के प्रति लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है. यदि घरेलू तनाव उत्पन्न होता है, तो उसमें सकारात्मक भूमिका निभाते हुए माहौल को शांत करना है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी. पैसों से जुड़े मामले में परेशानियां हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर आज उधार के लेन-देन से भी बचें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को नये कार्य में सफलता मिलेगी, ध्यान रहें टीम में मनमुटाव न होने पाएं. पार्टनरशिप में व्यापार कर रहें लोग अपने सम्बन्धों को प्रभावित न होने दें. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं, उनको पढ़ाई में विशेष ध्यान देना चाहिए. सेहत में मिर्च-मासाले से युक्त भोजन न ही करें तो बेहतर होगा. परिवार में क्लेश उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखें. संतान को उन्नति प्राप्त होगी.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मनोवांछित इच्छा पूरी होगी, तो वहीं दूसरी ओर भविष्य की योजनाओं को बनाने का समय उपयुक्त चल रहा है. ऑफिस में बॉस आपके कार्य की प्रसन्नसा करेंगें. व्यापार में कुछ निवेश करने के योग बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यापार से संबंधित किसी पुरानी समस्या का समाधान ढूँढने में भी कामयाब होंगे. युवाओं को करियर में बेहतरीन सफलता मिल सकती है. मन में चल रहे विचारों को लेकर द्वंद्व रहेगा. स्वस्थ्य की दृष्टि से बीमारी का कारण बन सकती है इसलिए खुश रहें, मूड ऑफ होने पर हल्की-फुल्की व कॉमेडी मूवी देखें. पारिवारिक वातावरण हल्का रखना होगा, साथ ही सबके साथ हंसी मज़ाक करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन की नकारात्मकता का असर सम्बन्धों पर न पड़ें इसका ध्यान रखें. धन के निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों से विशिष्ट पहचान बनेगी और कार्यों में यश भी मिलेगा. कारोबार की बात करें तो सामान की गुणवत्ता में ध्यान दें, ग्राहकों के अनुसार सामानों को अपग्रेट करते रहना होगा. युवाओं को लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते रहें. विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सेहत को लेकर दिन सामान्य रहेगा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. परिवार के महत्वपूर्ण फ़ैसलों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिलेगा. बड़े सामानों में वृद्धि होगी.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्य न बने कि स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उनका मनचाहे जगह पर स्थानातरण होने की संभावना दिखाई दे रहीं है. व्यापार में आपको अच्छा एक्स्पोज़र मिल सकता है, कपड़ों से संबंधित कारोबार करने वालों को सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग इधर-उधर कि बातों में अपना कीमती समय बर्बाद कर सकते हैं. जो महिलाएं काफी दिनों से ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की सोच रही है उनके लिए दिन उपयुक्त है. सेहत की बात करें तो आपको मानसिक तनाव व आलस्य से बच कर रहना होगा. परिवार में सदस्यों और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

Paliwalwani.todays horoscope 11.December.2023

                                                                      •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

अन्य खबर भी पढ़े : 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News