ज्योतिषी

आज का राशिफल 10 नवंबर 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

Paliwalwani
आज का राशिफल 10 नवंबर 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
आज का राशिफल 10 नवंबर 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

मेष आज का राशिफल च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका विनम्र स्वभाव अपनों के साथ रिश्तों को मजबूत करेगा. सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों के ट्रांसफर की संभावनाएं हैं. सैन्य विभाग में स्थितियां अनुकूल होने की सूरत में नौकरी की भी संभावनाएं बन रही हैं. व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव ना करें. कानूनी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. युवाओं को तकनीकी ज्ञान बढ़ाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग बढ़ाना चाहिए. विद्यार्थियों को अध्यापकों के बताए दिशा-निर्देशों का पालन करना लाभप्रद रहेगा. आज के दिन स्वास्थ्य में अकारण गिरावट की आशंका है. दिनचर्या में अचानक कोई बदलाव न करें.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन मन में कई तरह के विचार उत्पन्न होंगे. दिन की शुरुआत अच्छे विचारों से करें. भजन-प्रवचन और अच्छी संगत से मन शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा. कार्यस्थल पर आपको सहयोगी के हिस्से का काम भी करना पड़ सकता है. काम का बोझ तनाव बढ़ाने वाला होगा. व्यापारियों को प्लानिंग में चूक के कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. स्टॉक की गुणवत्ता को परखना जरूरी रहेगा. युवा मोबाइल या लैपटॉप अधिक चलाते हैं तो आंखों का ख्याल रखें. विद्यार्थियों को कठिन विषयों पर मेहनत बढ़ाएं.

मिथुन आज का राशिफल  : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रोफेशनल कामकाज में वाणी पर संयम रखें अन्यथा विवाद हो सकता है. दूसरे की बात दिल को चोट पहुंचा सकती है. हर किसी को अपना हितैषी या विश्वासपात्र मानने की भूल ना करें. नौकरी में मिले कामकाज को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से निभाएं. उसका विवरण मांगे जाने पर आपके लिए स्थिति खराब न हो. व्यापारियों को मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी प्राप्त होगी. महिलाओं के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला है. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए परिश्रम बढ़ाने का दिन है.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सोशल मीडिया पर थोड़ा समय दें, वहां से आपको न केवल जानकारी बल्कि करियर के लिए भी जरूरी तथ्य और सहयोग मिलेगा. ऑफिस के कामकाज पूरे करने में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. व्यापारियों को कारोबार के संबंध में यात्रा की योजना को कुछ समय तक टालने की जरूरत है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. ऑनलाइन कोर्स और पढ़ाई लिखाई से संबंधित नोट्स का अध्ययन बढ़ा सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में दुर्घटना की आशंका प्रबल है, यह भी हो सकता है कि ऊंचाई से गिरकर चोट लग जाएं. जीवन साथी की बातों को महत्व दें, उनकी राय से किए गए काम लाभ देंगे.

सिंह आज का राशिफल  : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन तनाव के चलते आत्मविश्वास में गिरावट आएगी. कामकाज को कार्ययोजना के मुताबिक सुचारू बनाए रखना ही बेहतर रहेगा. बड़े प्रोजेक्ट में सहयोगी भी आपको पूरी मदद देंगे. रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. व्यापारियों को परिस्थितियों के हिसाब से कारोबार के तरीकों में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है. स्टाफ और ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. हिसाब-किताब में पारदर्शिता बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य को लेकर माइग्रेन या सिर दर्द की समस्या हो सकती है.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन नकारात्मक विचार आपको निराशा की ओर धकेल सकते हैं. इसलिए थोड़ा सजग रहें. कामकाज में फोकस न खोएं. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जाती दिख सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर संयमित रहना बहुत जरूरी है, विवादों को बढ़ावा ना दें. बेवजह के मुद्दों पर किसी से भी बहस न करें. मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन आज तनावपूर्ण रहेगा. विद्यार्थियों और युवाओं को मनमुताबिक सफलता मिलने में संदेह है.

तुला आज का राशिफल  : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुरुआत किसी गरीब को दान करके और भोजन करवा कर करें. मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलेगा. भविष्य की योजनाओं के लिए कार्यबल का भी सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावनाएं बन रही हैं. कारोबार को लेकर भी परिस्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आ रही हैं. करियर के लिए आपकी तैयारी के मुताबिक बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं. बीमारियों की अनदेखी न करें, दवा और दिनचर्या के साथ अचानक कोई बदलाव नुकसानदेह हो सकता है. साथ ही ध्यान रखें संक्रमण की स्थिति पर सतर्क रहें.

वृश्चिक आज का राशिफल  : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें. मन में निराशा के भाव भी उत्पन्न होंगे. काम के बोझ से शारीरिक थकान की स्थिति बन सकती है. कीमती सामान संभाल कर रखें, चोरी होने की आशंका है. व्यापार में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता दिलाने वाला दिन होगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियाँ लगभग अनुकूल ही रहेगी. परिवार में अपने निर्णय और सहयोगी व्यवहार के माध्यम से अपनी मजबूत उपस्थिति सिद्ध करने का प्रयास करें. शाम तक कुल में कोई शुभ समाचार प्रसन्नता देगा.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्च पर नियंत्रण रखें, भविष्य की योजनाओं के लिए बचत बढ़ाना जरूरी है. मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा. काम में परिश्रम बढ़ाने के साथ धैर्य की भी जरूरत होगी. व्यापारियों को मनमुताबिक धन लाभ होगा. युवाओं और विद्यार्थियों को परिश्रम और फोकस बढ़ाने की जरूरत है. मौसम में आए बदलाव से सर्दी-जुकाम और सीने में जकड़न जैसी दिक्कत हो सकती है. परिवार में कोई सदस्य अगर आप से रूठ गए हैं तो उन्हें मनाने की जरूरत है. मेलजोल बढ़ाने के लिए आउटिंग पर जा सकते हैं.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन रिश्तेदारों को कॉल कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. कोई कर्ज या उधारी है तो उसे चुकाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. ऑफिस का काम का समय पर पूरा कर घर जल्द लौटने का प्रयास करें. व्यापारियों के लिए आज कामकाज का भार बढ़ सकता है. स्टाफ और काम की शैली में थोड़ा बदलाव लाकर अच्छा मुनाफा पा सकेंगे. युवाओं लिए दिन सफलता दिलाने वाला होगा. मौसम को देखते हुए दिनचर्या में अब बदलाव लाने की जरूरत है, संतान के उम्मीदों पर खरा उतरने से प्रसन्नता मिलेगी. मनोबल बढ़ा कर परिश्रम के लिए प्रेरित करते रहें.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन की बचत को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, बेवजह का खर्च भविष्य की जरूरतों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. बॉस के दिए काम समय पर पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें. प्रोमोशन और लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. व्यापारियों को अपने लाभ के लिए दूसरों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है, अपनी योजना से भी पर्याप्त फायदा होगा. स्वास्थ्य को लेकर पुरानी बीमारियों से परेशान लोगों की तकलीफ बढ़ सकती है. परिवारिक परिस्थितियां भी चिंतित कर सकती हैं, बढ़ी समस्याएं तनाव का कारण बन सकती हैं.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन हमेशा पॉजिटिव लोगों के साथ रहें. सहकर्मी और अधीनस्थों का बदला व्यवहार परेशान कर सकता है. कारोबार में पैसे की तंगी मन व्यथित कर सकती है, इस समय थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है, स्थितियां जल्द अनुकूल होंगी. कारोबार को लेकर नेटवर्क मजबूत करें, युवाओं को करियर और विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस बढ़ाना चाहिए. हाल में सर्जरी कराने वाले मरीजों को इन्फेक्शन से बचना होगा. जमीन संबंधी विवाद में कानूनी कार्यवाही के दौरान राहत की उम्मीद है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News