ज्योतिषी
स्वप्न शास्त्र : सपने में दिखाई दें ये 7 चीजें तो समझ जाएं धन लाभ की तरफ है इशारा
Paliwalwaniसपनों की दुनिया एक अलग दुनिया होती है, जिसका संबंध व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं से होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना गया है कि कई सपने व्यक्ति को उसके जीवन में होने वाली अच्छी घटनाओं के संकेत देते हैं तो वही कई सपने बुरी घटनाओं की तरफ भी इशारा करते हैं. सपने में देखी जाने वाली इन 7 वस्तुओं का क्या मतलब होता है.
1️⃣स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलता हुआ दीपक का दिखाई देना शुभ सपना माना जाता है. ये सपना अधिक धन लाभ की तरफ इशारा करता है.
2️⃣स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति खुद को अंगूठी पहने हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि माता लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान होने वाली हैं.
3️⃣यदि किसी व्यक्ति को सपने में कानों की बाली दिखाई देती है तो यह संकेत है कि आपको धन लाभ होने वाला है.
4️⃣स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सांप उसके बिल के आसपास दिखाई देता है तो यह इशारा है कि आने वाले समय में व्यक्ति को धन लाभ होने वाला है.
5️⃣स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में गोल्ड दिखाई देता है तो यह इशारा है कि माता लक्ष्मी की कृपा उसके ऊपर होने वाली है और वह जल्द ही अमीर होने वाला है.
6️⃣सपने में यदि किसी व्यक्ति को गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ भी यही होता है कि माता लक्ष्मी की कृपा उस व्यक्ति पर बरसने वाली है.
7️⃣यदि व्यक्ति सपने में खुद को दूध पीते हुए देखता है तो इस सपने का अर्थ है कि उस व्यक्ति को जल्द ही पैसा मिलने वाला है.